अगली ख़बर
Newszop

फरीदाबाद : शातिर वाहन चोर मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार

Send Push

फरीदाबाद, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । अपराध शाखा एनआईटी की टीम ने एक वाहन चोर को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार काे बताया कि सोनपाल निवासी गांव चमनपुरा जिला गुरुग्राम ने पुलिस चौकी अनखीर में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि दो दिन पूर्व वह अपनी मोटरसाईकिल पर परसोन मंदिर आया था। जहां मंदिर के बाहर से उसकी मोटरसाईकिल चोरी हो गई। जिस पर थाना सुरजकुण्ड में चोरी से संबंधित धारोंओं में मामला दर्ज किया गया। अपराध शाखा एनआईटी की टीम ने करन (25) निवासी सुंदर कालोनी फरीदाबाद को चोरी की मोटरसाइकिल सहित लेजर वैली पार्क के पास से गिरफ्तार किया है। जिसने पुरानी चाबी लगाकर मोटरसाइकिल को स्टार्ट कर लिया। वह छह महीने पहले ही जेल से बाहर आया है। आरोपी पर पूर्व में भी स्नैचिंग व चोरी के मामलें दर्ज है। आरोपी को मंगलवार अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें