अनूपपुर, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के अनूपपुर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत डोला नगर में Monday को 11 वर्षीय बालक का शव उसके घर के सामने स्थित कुएं में मिला है. बालक sunday को दोपहर से लापता था, जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी थी.
परिजनों और स्थानीय लोगों के अनुसार, बालक 19 अक्टूबर की दोपहर से लापता था. घबराए परिजनों ने तलाश की, लेकिन देर शाम तक कोई जानकारी नहीं मिलने पर शिकायत रामनगर थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने देर रात गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी.
रामनगर थाना प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि 11 वर्षीय प्रत्यूष सिंह गोंड 19 अक्टूबर को अचानक घर से लापता हो गया था. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की. Monday की सुबह तलाशी के दौरान कुएं में शव दिखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. शव को पोस्टमार्टम उपरांत पीरिजनों को सौप कर मामले की विवेचना में जुट गई है. पुलिस के अनुसार प्रत्यूष कल अपने छोटे भाई के साथ खेलने निकला था. उसका शव घर से लगभग 50 मीटर दूर स्थित उन्हीं के खेत में बने कुएं में मिला है. छोटे भाई ने बताया था कि भाई खेल रहा था, लेकिन वह स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहा था.
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
सीएम मान ने डीआईजी भुल्लर को किया निलंबित, भ्रष्टाचार के प्रति 'जीरो टॉलरेंस' नीति दोहराई
मध्य प्रदेश में दीपावली पर इंदौर की हवा रही सबसे ज्यादा खराब, कई शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 340 के पार
प्राइवेट पार्ट छूना भी रेप, हाई कोर्ट बोला- नाबालिग पीड़िताओं का बयान ही काफी है
पुरुलिया : तांत्रिक होने के शक में आदिवासी महिला की पीट-पीटकर हत्या, आठ गिरफ्तार
दीपावाली के बाद एनसीआर में घुटन: जींद, धारूहेड़ा, बहादुरगढ़ सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में शामिल; 'बेहद खराब' श्रेणी में दिल्ली