अगली ख़बर
Newszop

दो न्यायाधीशों का तबादला, एक की वापसी

Send Push

जयपुर,14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Rajasthan हाईकोर्ट के दो न्यायाधीशों का तबादला किया गया है. वहीं एक न्यायाधीश को वापस Rajasthan हाईकोर्ट भेजा गया है. केंद्र सरकार ने तीन अलग-अलग आदेश जारी कर Rajasthan हाईकोर्ट के न्यायाधीश दिनेश मेहता और अवनीश झिंगन का दिल्ली हाईकोर्ट तबादला किया है. वहीं दिल्ली हाईकोर्ट में कार्यरत जस्टिस अरुण मोंगा का तबादला कर Rajasthan हाईकोर्ट भेजा गया है. जस्टिस मोंगा का गत जुलाई माह में Rajasthan हाईकोर्ट से दिल्ली तबादला किया गया था.

—————

(Udaipur Kiran)

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें