विशाखापट्टनम, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के 10वें मैच में दो बार के चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स ने तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स को 39-36 से हराकर सीजन की विजयी शुरुआत की। वहीं पटना को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
जयपुर की जीत में नितिन धनखड़ ने 13 अंक जुटाकर अहम भूमिका निभाई। अली समाधी ने 8 अंक का योगदान दिया। शुरुआती मिनटों में ही जयपुर ने बढ़त बना ली और 14-9 की लीड के साथ पटना को ऑलआउट किया। हाफटाइम तक जयपुर 21-16 से आगे था।
पटना के लिए मनिंदर सिंह ने शानदार खेल दिखाते हुए 15 अंक हासिल किए, जबकि सुधाकर ने 9 अंक जुटाए। दूसरे हाफ में पटना ने वापसी की कोशिश की और फासला सिर्फ 2 अंकों तक ला दिया, लेकिन अयान (6 अंक) के उम्मीदों पर खरा न उतरने से टीम को नुकसान हुआ।
अंतिम दो मिनटों में पटना ने सुपर टैकल और मल्टीपॉइंट रेड के जरिए अंतर कम किया, लेकिन जयपुर ने समझदारी से खेलते हुए तीन अंकों की लीड बनाए रखी। आखिरी रेड पर नितिन ने समय निकालकर जीत सुनिश्चित की। जयपुर ने 39-36 से जीत दर्ज कर अंकतालिका में पहला खाता खोला।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
तोता` उड़ता दिखे या सांप का बिल सपनों में दिखने वाले ये 7 संकेत लाते हैं बेशुमार पैसा और चमकता भाग्य
NEET` में शानदार नंबर लाई, बनने वाली थी डॉक्टर… 'इज्जत' के लिए पिता ने उसी की बलि चढ़ा दी
केरल में प्रेम की अनोखी कहानी: 10 साल तक छिपी रही प्रेमिका
25` रुपए की उधारी चुकाने 12 साल बाद अमेरिका से भारत आए भाई-बहन मूंगफली वाले को ढूंढ लौटाए पैसे
Smoking` से खराब होते Lungs को नेचुरली डिटॉक्स कर देगी ये ड्रिंक, आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया 3 दिन में साफ हो जाएगा फेफड़ों में जमा धुआं और बलगम