Top News
Next Story
Newszop

मोतियाबिंद आपरेशन के बाद मरीजों की जांच रिपोर्ट में मिला माइल्ड फंग्स

Send Push

धमतरी, 19 अक्टूबर .शासकीय नेत्र चिकित्सालय धमतरी में मोतियाबिंद आपरेशन के बाद चार बुजुर्गों में गंभीर संक्रमण मिला था. इसके कल्चर सैंपल लेकर जांच के लिए रायपुर भेजा गया था. इन मरीजों की कल्चर सैंपल रिपोर्ट आ गई है. जिसमें संक्रमण की वजह माइल्ड फंग्स का इंफेक्शन होना बताया गया है.

जिला चिकित्सालय के नेत्र रोग विशेषज्ञ डा राजेश सूर्यवंशी ने आज शनिवार को बताया कि कल्चर सैंपल की रिपोर्ट आ गई है. जिसमें संक्रमण का कारण माइल्ड फंग्स है, जो कम घातक है. किसी भी प्रकार के बैक्टीरिया या वायरस का इंफेक्शन नहीं है. सभी मरीज स्वस्थ है आज शाम तक छुट्टी दे देंगे. प्रोटोकाल की कमियों को दूर करने के बाद मोतियाबिंद आपरेशन शुरू करेंगे, ताकि ऐसी परेशानियां न हो. कुछ जिम्मेदार व्यक्तियों को बदला जाएगा और उनकी जिम्मेदारियां तय की जाएगी. आपरेशन थियेटर की पूरी तरह साफ-सफाई और सैनिटाइजिंग कराके एक सप्ताह के अंदर आपरेशन शुरू हो जाएगा.

संक्रमित मरीजों से मिलने पहुंचे कांग्रेसी

जिला अस्पताल परिसर में स्थित शासकीय नेत्र चिकित्सालय में मोतियाबिंद आपरेशन के बाद 15 अक्टूबर को चार मरीजों में गंभीर संक्रमण मिला था. इसकी जानकारी मिलने पर 19 अक्टूबर को जिला कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहाना, शहर कांग्रेस अध्यक्ष आकाश गोलछा और एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजा देवांगन मरीजों का हाल चाल जानने जिला अस्पताल पहुंचें. जहां कांग्रेसियों ने चारों मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.

/ रोशन सिन्हा

Loving Newspoint? Download the app now