Next Story
Newszop

अररिया से भाजपा के दो बार जिलाध्यक्ष रहे चंद्रशेखर सिंह बब्बन ने थामा जन सुराज का हाथ

Send Push

image

image

फारबिसगंज/ अररिया, 27 मई . अररिया से भाजपा के दो बार जिलाध्यक्ष रहे चंद्रशेखर सिंह बब्बन ने मंगलवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जन सुराज में शामिल हो गए. इसकी घोषणा करते हुए जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने अपने सोशल मीडिया पेज पर मुलाकात की तस्वीर साँझा की है और लिखा है कि अररिया में जनसुराज को एक मजबूत स्तम्भ के रूप में चन्द्र शेखर सिंह बबन का साथ मिला. बबन जी मेरे समक्ष जनसुराज में शामिल होकर दल को मजबूत करने का बिरा उठाया.श्री बबन जी अररिया जिला भाजपा के दो बार अध्यक्ष रह चुके हैं, कई क्षेत्रों से जिला पार्षद रहे है. लोकजन शक्ति पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अररिया से चुनाव भी लड़े हैं. यहां के एक एक गांव के सम्मानित जनों से इनका व्यक्तिगत सम्बन्ध है. इन्होंने अररिया में भाजपा को मजबूत किया परन्तु भाजपा ने इन्हें सम्मान नहीं दिया.

जुझारू, कर्मठ, मिहनती, लगनशील प्रवृत्ति के नेता के रुप में उनकी पहचान है. जनसुराज इनके सम्पर्क और जनाधार का भरपूर उपयोग करेगा और बबन जी का सम्मान भी करेगा. मैं बबन जी का दल में स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं. वही, चंद्रशेखर सिंह बब्बन के जन सुराज में शामिल होने घोषणा के साथ ही राजनीतिक गलियारों में चर्चा के साथ हड़कंप मच गया.

—————

/ Prince Kumar

Loving Newspoint? Download the app now