Top News
Next Story
Newszop

केंद्र को पीएफसी, हुडको और एनबीसीसी से मिला 930 करोड़ रुपये का लाभांश

Send Push

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर . सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (पीएफसी) लिमिटेड, आवास और शहरी विकास निगम (हुडको) और एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने केंद्र सरकार को लाभांश के रूप में कुल 930 करोड़ रुपये का भुगतान किया है.

वित्त मंत्रालय के निवेश और सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) सचि‍व ने सोमवार को एक बयान में बताया कि केंद्र सरकार को लाभांश किश्तों के रूप में पीएफसी लिमिटेड, हुडको और एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड से क्रमशः करीब 462 करोड़ रुपये, 398 करोड़ रुपये और 70 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं.

पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड सार्वजनिक क्षेत्र की एक कंपनी है, जो बुनियादी ढांचे के वित्तपोषण से जुड़ी गतिविधियों में कार्यरत है. ये भारत सरकार के बिजली मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में है. हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी हुडको सार्वजनिक क्षेत्र का ये उपक्रम आवास वित्त और बुनियादी ढांचा परियोजना वित्त में लगा हुआ है. इसको नवरत्न का दर्जा हासिल है. इसके अलावा एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत एक सार्वजनिक क्षेत्र की उपक्रम कंपनी है. इसे पहले राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम के नाम से जाना जाता था.

—————————————————-

/ प्रजेश शंकर

Loving Newspoint? Download the app now