सिलीगुड़ी,10 मई . सड़क दुर्घटना में एक व्यवसायी की मौत हो गई है. घटना सिलीगुड़ी महकमा के खोरीबाड़ी के पानीटंकी एशियन हाईवे-2 पर घटी है. मृतक व्यवसायी का नाम विश्वजीत दास (45) है. वह नक्सलबाड़ी के रथखोला का निवासी थे.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, व्यवसायी शुक्रवार देर रात पानीटंकी से अपनी बाइक लेकर घर लौट रहा था. तभी पानीटंकी संलग्न क्वार्टर मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रही एक लॉरी ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे व्यवसायी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. खबर मिलते ही नक्सलबाड़ी और खोरीबाड़ी पुलिस थाने से बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में किया. बाद में शव को बरामद कर नक्सलबाड़ी अस्पताल ले जाया गया. जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए पश्चिम बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया. खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
/ सचिन कुमार
You may also like
अश्विन और मंधाना ने पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच भारतीय सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता दिखाई
भारतीय ट्रैवल कंपनियों ने तुर्किये और अजरबैजान के लिए पैकेज किए निलंबित
हिना खान को पाकिस्तान से मिल रही धमकियां, फिर भी नहीं डरीं: बोलीं- "मैं हमेशा हिंदुस्तानी रहूंगी"
पंत का सबसे अच्छा खेल मैदान पर अपने शॉट खेलना है, लेकिन वह पीछे रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं: संजय बांगर
इस जूस का रोजाना करें सेवन, फिर शरीर में कभी नहीं होगी खून की कमी, स्किन भी जल्दी होगा ग्लो ˠ