रांची, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल), मुख्यालय के गंगोत्री कन्वेंशन सेंटर में शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा और निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे. इस दौरान सभी ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और ऊर्जा सुरक्षा बनाए रखने की शपथ ली.
इस दौरान निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा ने कहा कि सरदार पटेल ने जिस एक भारत की परिकल्पना की थी, उसे साकार करने की दिशा में हम सभी को समर्पण और ईमानदारी से कार्य करना चाहिए. सीसीएल परिवार देश की ऊर्जा सुरक्षा के माध्यम से उसी भावना को आगे बढ़ा रहा है.
वहीं निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन अनुशासन, एकता और कर्मनिष्ठा का प्रतीक है. हम सभी कर्मचारियों को उनके आदर्शों को अपने कार्यक्षेत्र में अपनाकर संगठन और राष्ट्र दोनों के विकास में योगदान देना चाहिए.
इस अवसर पर बड़ी संख्या में सीसीएल परिवार के अधिकारी और कर्मचारियों ने सरदार पटेल के अदम्य साहस, नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को नमन किया.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like

मौसम साथ नहीं दे रहा था... फिर LVM3 ने देश के लिए कमाल कर दिया, सबसे भारी सैटेलाइट की सफल लॉन्चिंग पर क्या बोले इसरो चीफ

बाढ़ˈ के पानी में खेलना मासूम को पड़ा महंगा होने लगी उल्टियाँ कोमा में जा पहुंचा﹒

Bihar Election 2025: मैं लालू यादव का बेटा हूं.. मोकामा की भाषण में तेजस्वी ने दुलारचंद का नाम तक नहीं लिया

इनˈ आठ निशान में कोई एक भी है आपकी हथेली पर तो चमक जाएगी किस्मत﹒

बहनों को केवल 10 हजार नहीं 2 लाख देगी NDA, एमपी के CM मोहन ने बिहार के मधुबनी में दिया बड़ा भरोसा




