मीरजापुर, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भरत मिलाप पर्व के पावन अवसर पर Monday को चुनार के भरपुर स्थित किला परिसर के नीचे पारंपरिक अंदाज में ऐतिहासिक भरत मिलाप कुश्ती दंगल का भव्य आयोजन हुआ. दंगल में क्षेत्र और आसपास के जनपदों से आए तीन दर्जन से अधिक नामी पहलवानों ने दमखम दिखाया.
सबसे अधिक रोमांचक मुकाबला 51 हजार रुपये दांव की कुश्ती रही, जिसमें हाजीपुर के चीनी पहलवान और राजातालाब मूंगवार के लक्कड़ पहलवान आमने-सामने हुए. करीब 10 मिनट तक चले इस संघर्षपूर्ण मुकाबले में कोई भी पहलवान दूसरे को पछाड़ नहीं सका, और मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ.
महिला वर्ग में भी रोमांच चरम पर रहा. बनारस की नेहा ने भदोही की कोमल को हराया, जबकि चंदौली की खुशबू ने कछवा की प्रिया को चित किया. वहीं बीएलडब्ल्यू की लक्ष्मी और भदोही की अर्चना के बीच हुई कुश्ती बराबरी पर छूटी.
पुरुष वर्ग में बीएलडब्ल्यू के बृजेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कछवा के अभिषेक को पराजित कर चार हजार रुपये की कुश्ती अपने नाम की. इसके अलावा कछवा के मनीष और रुदौली के सूरज, वाराणसी के अजीत और गाजीपुर के परमिंदर, कछवा के सुनील और चुनार के बुल्लू, तथा मूंगवार के शिवदयाल और बीएलडब्ल्यू के मोहित के बीच हुए मुकाबले बराबरी पर समाप्त हुए.
कार्यक्रम की अध्यक्षता भरत मिलाप दंगल समिति अध्यक्ष मनीष राय ने की, जबकि संचालन महामंत्री गौतम बाबू जायसवाल ने किया. इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रवींद्र नारायण सिंह, सरदार रणबीर सिंह, अखिलेश सिंह, कोषाध्यक्ष गुफरान अजमल, कोतवाल विजय शंकर सिंह, जालंधर यादव, कल्लू पहलवान, रामनरेश यादव, लक्ष्मण प्रजापति और संयोजक संतोष सोनकर सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे.
कुश्ती का रोमांच दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक जारी रहा, जिसमें दर्शकों ने पारंपरिक खेल की जबरदस्त दांव-पेंचों पर तालियां बजाकर उत्साह बढ़ाया.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
विद्युत व्यवस्था में सुधार लाने काे लेकर डीएम ने अधिकारियों को लगाई फटकार
शरद पूर्णिमा के अवसर पर विहित के अवध प्रान्त मंत्री ने की संगठन के पदाधिकारी के साथ पूजा अर्चना
सैफ अली खान की फिल्म: बंटी और बबली 2 ने किया निराशाजनक प्रदर्शन
'शायद वो शराब के नशे में थे' हरभजन सिंह ने 'थप्पड़ मारने' का वीडियो जारी करने वाले ललित मोदी की आलोचना की
एक ऐसा देश जहाँ दुल्हन की तरह` बेच दी जाती है लड़कियां, अजीबोग़रीब है यह परम्परा!