देहरादून, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्य की विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से जिलों में हाेने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष और क्षेत्र पंचायतों में प्रमुख पदों के लिए मतदान और मतगणना सहित पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग कराने की मांग की है।
कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने मंगलवार काे बताया कि इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी हो चुकी है। इसके तहत 14 अगस्त को मतदान और मतगणना होनी है। इस चरण में मतदाताओं की संख्या काफी कम होती है। इसलिए जीत और हार का अंतर बेहद कम होता है। कभी-कभी उम्मीदवारों को बराबर मत भी मिलते हैं। इसलिए मतगणना की प्रक्रिया पारदर्शी और त्रुटिहीन होनी चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष ने सुझाव देते हुए कहा कि मतगणना की समस्त प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाई जाय तो परिणामों पर जनता का विश्वास बढ़ेगा। उन्होंने राज्य निर्वाचन आयुक्त से समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना की समस्त प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए आदेशित करने की मांग की है।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाईजरी, जानें 13 से 15 अगस्त तक कौन- कौन से रास्ते रहेंगे बंद
पानी पीने में सबसे बड़ी गलती कर रहेˈ हैं 90% लोग जानिए आयुर्वेद क्या कहता है सही समय और तरीका
ऑफिस के लैपटॉप पर WhatsApp Web चलाना है 'खतरनाक', सरकार ने दी चेतावनी
चूहा हो या छिपकली मक्खी हो या मच्छरˈ चींटी हो या कॉकरोच। बिना ज़हर और खर्चे के तुरंत जायेंगे भाग आज ही अपनाये ये आसान नुस्खा
दुर्गा पूजा के लिए भूमिपूजन 16 अगस्त को