New Delhi, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने बुधवार को घोषणा की कि इस वर्ष दिल्ली नगर निगम ने अपने कर्मचारियों को दिवाली के शुभ अवसर पर वित्तीय वर्ष 2024-25 का बोनस समय से पहले जारी कर खुश कर दिया है.
महापौर राजा इकबाल सिंह ने बताया कि अब तक कुल 48.70 करोड़ रूपये की राशि निगम मुख्यालय, जोनल कार्यालयों और अस्पतालों के कर्मचारियों को सफलतापूर्वक वितरित की जा चुकी है. यह समय से पूर्व बोनस वितरण निगम की कर्मचारी कल्याण प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.
राजा इकबाल सिंह ने डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ते इस प्रगतिशील कदम को रेखांकित करते हुए बताया कि दिल्ली नगर निगम के इतिहास में पहली बार वित्त विभाग ने ऑनलाइन बोनस बिल जनरेशन और भुगतान प्रणाली को अपने पे मॉड्यूल के माध्यम से लागू किया है. इस नवाचार ने बोनस भुगतान की प्रक्रिया को तेज, सुगम और पारदर्शी बनाया है.
महापौर ने कहा कि इस नए वित्तीय मॉड्यूल के जरिए बोनस भुगतान समय पर क्रेडिट हुआ हैं, जिससे कर्मचारियों को उनका दिवाली उपहार सही समय पर प्राप्त हुआ है. इस मॉड्यूल में ड्रॉइंग और डिस्बर्सिंग अधिकारियों को न केवल वर्तमान कर्मचारियों के लिए बल्कि नियमों के अनुसार सेवानिवृत्त, पुनः नियुक्त और दिवंगत कर्मचारियों के लिए भी बोनस बिल तैयार करने की सुविधा प्राप्त है. इस मॉड्यूल से बिल प्रक्रिया सरल और तीव्र हो गई है. साथ ही, बिलों की आसानी से पुनः प्राप्ति और रिकॉर्ड रखरखाव प्रशासनिक दक्षता को बढ़ावा देता है.
उन्होंने वित्त विभाग को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई दी और बेहतर शासन व कर्मचारी संतुष्टि के लिए तकनीक के उपयोग के प्रति निगम की प्रतिबद्धता को पुनः दोहराया.
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
You may also like
'डिजिटल अरेस्ट': अब भारतीयों का इस्तेमाल अमेरिका और कनाडा में ठगी के लिए हो रहा है?
ट्रेन में खुलेआम मादक अदाएं दिखाने लगी लड़कियां किया ऐसा` डांस देखकर यात्रियों को भी आ गई शर्म
बिहार विधानसभा चुनाव: प्रथम चरण के नामांकन प्रक्रिया का आज अंतिम दिन
एएनसी ने करोडों की ड्रग्स को पकडा, 59 मामलों से जब्त नशीले पदार्थों को किया नष्ट
दिवाली 2025 कब है? 20 या 21 अक्टूबर? यहां दूर करें अपना सारा कन्फ्यूजन