पौड़ी गढ़वाल, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । विकासखंड बीरोंखाल के पशु चिकित्सालय बीरोंखाल एवं पशु चिकित्सालय चौखाल में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पौड़ी के पर अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को विशेष घटक योजना-2025-26 के अंतर्गत 80 पोल्ट्री यूनिट वितरित की गयी।
इसके अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी को 50 चूजे, दाने और जाली सहित अन्य सामग्री वितरित की गयीं। कार्यक्रम के दौरान पशुपालन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने लाभार्थियों को योजना का लाभ पहुंचाया। लाभार्थियों को पोल्ट्री पालन के रख-रखाव, पोषण एवं बीमारियों से बचाव से संबंधित जानकारी देने के साथ-साथ अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि पशु चिकित्सालय बीरोंखाल में सिसई, धिसवानी, कोटा व सिंदूरी और चौखाल में मेलधार, पसोल, मासौ व उल्याणी गांव के लोगों को पोल्ट्री यूनिट वितरित की गयी। उन्होंने बताया कि पोल्ट्री पालन जैसे रोजगार के माध्यमों से ग्रामीणों की आय में वृद्धि के साथ-साथ पोषण स्तर में भी सुधार देखने को मिलेगी। विभाग द्वारा समय-समय पर ग्रामीणों को प्रशिक्षण एवं तकनीकी सहयोग दिया जाता है, ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बन सकें।
इस अवसर पर वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी बीरोंखाल डॉ. राहुल, पशु चिकित्साधिकारी चौखाल डॉ. रिंकल सुंदरियाल आदि शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
You may also like
रात को भैंस चिल्लाई गांव वाले सहम गए… सुबह जो सच्चाई सामने आई उसने पूरे गांव को हिला कर रख दिया`
चंद्रयान-5 मिशन में भारत-जापान की साझेदारी, अंतरिक्ष विज्ञान को मिलेगा नया आयाम
ONGC To Continue Buying Russian Crude: 'फायदा मिलने तक रूस से कच्चे तेल की हर बूंद खरीदेंगे', ओएनजीसी चेयरमैन का बड़ा बयान
मामूली सा दिखने वाला रीठा बवासीर का सिर्फ 7 दिन में जड़ से सफाया कर देगा ऐसे ही इसके 55 अद्भुत फायदे जान चौंक जाएंगे आप`
देश पहले, व्यापार बाद में', ट्रंप टैरिफ के बाद भी नहीं झुका भारत, मोदी सरकार ने दिया ये संदेश, ऑपरेशन सिंदूर से है कनेक्शन