जयपुर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की कोटा स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए कैथुदा उप तहसील खतौली जिला कोटा के पटवारी प्रधान चौधरी को परिवादी से पैंतालीस हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी की कोटा स्पेशल टीम को परिवादी ने लिखित शिकायत दी कि परिवादी व उसके परिजनो के नाम दर्ज कृषि भूमि ग्राम बगावदा पटवार हल्का कैथुदा की पैमाइश करवाने के लिए एक प्रार्थना पत्र उप तहसील कार्यालय खतौली में दिया था. जिसको कई दिनो से पैण्डिग रखकर पटवारी प्रधान चौधरी की ओर से परिवादी की भूमि की पैमाइश और नपाई करने के लिए पचास हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है.
जिस पर कोटा एसीबी स्पेशल यूनिट के अतिरिक्त Superintendent of Police मुकुल शर्मा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन करवाया गया. सत्यापन के दौरान पटवारी प्रधान चौधरी द्वारा भूमि की पैमाइश करने के लिए पचास हजार रुपये की मांग कर पांच हजार रुपये प्राप्त किये गये. पटवारी द्वारा पैमाइश का कार्य एवं रिश्वत राशि प्राप्त करने के लिए दीपावली से पहले का समय निर्धारित किया गया था. जिस पर बुधवार को ट्रेप की कार्रवाई करते हुए पटवारी प्रधान चौधरी को पैंतालीस हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
कबसे लागू हो सकता है 8th Pay Commission?, जानिए कितनी बढ़ेगी आपकी सैलरी
नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में फ़ैसले कौन ले रहा है?
जम्मू-कश्मीर: ऑपरेशन सिंदूर की प्रेरणा से महिलाओं ने बनाए विशेष दीपावली दीपक
80% सब्सिडी पर ट्रैक्टर-हार्वेस्टर फ्री में! किसान भाइयों, ये स्कीम मत छोड़ना वरना पछताओगे!
W W W…वापसी में ही छाए मोहम्मद शमी, शानदार प्रदर्शन से गंभीर और अजित अगरकर को करारा तमाचा