धनबाद, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र स्थित आठ लेन सड़क पर शुक्रवार की रात दो अलग-अलग घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल बताए जा रहें हैं. दोनों घटना एक ही सड़क और थाना क्षेत्र की है.
पहली घटना धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत आठ लेन सर्विस रोड स्थित एक निजी अस्पताल के समीप की है, जहां दो बाइक के बीच हुई जोरदार टक्कर में एक व्यकि की मौत हो गई, जबकि दो अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना में मृत नन्दु राय का शव देख गुस्साए ग्रामीणों ने स्थानीय अस्पताल में न सिर्फ जमकर तोड़फोड़ की, बल्कि डॉक्टरों के साथ भी दुर्व्यवहार किया.
वहीं, लोगों के आक्रोश और हंगामा
को देखते हुए मौके पर पहुंची तीन थानों की पुलिस ने मोर्चा संभाला और लोगों को किसी तरह शांत किया.
इसी दौरान दूसरी घटना उस वक्त घटी जब किसी ग्रामीण ने आठ लेन सड़क किनारे अस्पताल के समीप एक काले रंग की स्कॉर्पियो को खड़ी कर पहली घटना में घायल लोगों की सुध लेने अस्पताल के भीतर गए. उसी दौरान सड़क की विपरीत दिशा से आ रही डीवीसी की एक बोलेरो ने काले रंग की स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पास खड़ी एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि इस घटना में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है.
—————
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार झा
You may also like

जहां कभी था माओवादी आतंक का अंधेरा, ऑपरेशन सिंदूर ने खुशी के दीप जलाए: प्रधानमंत्री मोदी

देश में दिल्लीवालों की बनेगी नई पहचान, 1 नवंबर को दिल्ली को मिलेगा अपना लोगो

पत्नी ने प्रेमिका बन पति को फंसाया प्रेम जाल में, फिर` डेट पर बुलाकर सहेलियों संग कर दी पिटाई

“न मजहब, न मदरसा ऐसी शर्मनाक मांग करता है!” SP सांसद बर्क का बच्ची से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगने पर गुस्सा

लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई, आजम खान का अजमेर दरगाह में छलका दर्द




