हरिद्वार, 15 मई . पंजाब के बठिंडा की सैन्य छावनी में गिरफ्तार किया गया राकिब उत्तराखंड के हरिद्वार का रहने वाला है. उत्तराखंड पुलिस और खुफिया विभाग राकिब के क्रिया कलापों और उसके संपर्क में रहने वाले लोगों के संबंध में जानकारी जुटा रही है. परिवार के सदस्यों के मोबाइल फोन के डेटा और कॉल रिकार्ड आदि की भी जांच की जा रही है. हरिद्वार एसएसपी ने इसकी पुष्टि की है.
टेलर राकिब बठिंडा में सैन्यकर्मियों की वर्दी की सिलाई का काम करता था. ग्राम डौसनी कोतवाली लक्सर, हरिद्वार निवासी राकिब पुत्र इक़बाल को जासूसी कर सैन्य सूचनाएं पाकिस्तानी नंबरों पर भेजे जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इसकी जानकारी मिलने पर हरिद्वार की पुलिस और खुफिया विभाग हरकत में आ गया है. विभागीय अधिकारियों ने राकिब के परिवार के संबंध में जानकारी जुटाने के साथ ही उसके सगे व चचेरे भाई सहित परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की है. उसका एक और भाई भी अमृतसर में सेना की वर्दी सिलाई करने का कार्य करता है, जो 2 दिन पहले ही हरिद्वार लौटा है. राकिब का चचेरा भाई भी अपने पिता के साथ रायवाला में सैन्य वर्दी की सिलाई करता है.
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि बठिंडा की सैन्य छावनी में राकिब नामक एक व्यक्ति को सैन्य जासूसी के मामले में पकड़ा गया है. वह हरिद्वार जनपद का रहने वाला है. ये 5 भाई हैं सभी सैन्य छावनियों में टेलरिंग का काम करते हैं. ये एक गंभीर मामला है. उन्होंने बताया कि पुलिस और खुफिया विभाग राकिब के क्रिया कलापों और उसके संपर्क में रहने वाले लोगों के संबंध में जानकारी जुटा रहा है. परिवार के सदस्यों के मोबाइल फोन के डेटा और कॉल रिकार्ड आदि की भी जांच की जा रही है. सैन्य सूचनाओं से संबंधित होने के कारण मामला संवेदनशील है.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
राजस्थान के मुख्यमंत्री को जानलेवा धमकी, प्रदेश में सनसनी
आईपीएल प्लेऑफ से चूकेंगे डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने वाले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी
मानसून का अग्रगमन: अरब सागर में सक्रिय, केरल और महाराष्ट्र में संभावित आगमन तिथियाँ
न्यायिक समय-सीमा पर राष्ट्रपति की चिंता: क्या सर्वोच्च न्यायालय राज्यपाल-राष्ट्रपति की शक्तियों को नियंत्रित कर सकता है?
दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर : बारापुला फ्लाईओवर के ऊपर 200 टन वजन का स्टील स्पैन स्थापित