Next Story
Newszop

साढ़ू बना जल्लाद: शादी समारोह में कहासुनी के बाद लाठी-डंडे से पीटकर कर डाली साढ़ू की हत्या

Send Push

मीरजापुर, 27 मई . शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब महज कहासुनी ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. जिगना थाने से महज 200 मीटर दूर गोनौरा गांव में मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां ससुराल में आए एक साढ़ू ने अपने ही साढ़ू को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.

देहात कोतवाली क्षेत्र के कुशहां गांव निवासी 40 वर्षीय जितेंद्र विश्वकर्मा अपनी ससुराल गोनौरा आया था. यहां उसके ससुर सुखीलाल विश्वकर्मा की बेटी की शादी थी. शादी की खुशियों के बीच प्रयागराज जिले के मांडा थाना क्षेत्र के हाटा गांव से आया उसका साढ़ू भी मौजूद था. रात करीब नौ बजे किसी बात को लेकर दोनों में तीखी कहासुनी हो गई, जो अचानक हिंसा में तब्दील हो गई.

हाटा निवासी साढ़ू ने आपा खोते हुए लाठी-डंडे से जितेंद्र पर हमला कर दिया. सिर पर गंभीर चोट लगने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में उसे पीएचसी सर्रोंई ले जाया गया, लेकिन डॉ. महेंद्र चौधरी ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना के बाद शादी का माहौल मातम में बदल गया. द्वारचार की तैयारियों के बीच चीख-पुकार मच गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. हमलावर साढ़ू मौके से फरार हो गया. प्रभारी थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है.

/ गिरजा शंकर मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now