कानपुर, 04 नवंबर (Udaipur Kiran) . कमिश्नरेट की बिठूर पुलिस ने मंगलवार को मोबाइल शॉप से चोरी करने वाले गिरोह के सरगना समेत तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. आराेपिताें के पास से चाेरी के माेबाइल व नकद बरामद हुआ है. वहीं घटना में शामिल चार शातिर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
डीसीपी पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने मंगलवार को बताया कि बीते बुधवार को बिठूर थाना क्षेत्र के मंधना इलाके में रहने वाले अंकित दीक्षित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी दुकान से कई कीमती मोबाइल फोन, उपकरण और नकदी समेत 40 हजार रुपये की चोरी हुई है.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुखबिर और सर्विलांस की सहायता से ब्लू वर्ल्ड तिराहे से नौबस्ता निवासी सरगना गोपाल उर्फ टक्कल, हमीरपुर निवासी हरिश्चंद्र वर्मा और शिवम वर्मा को गिरफ्तार किया है.
चोरों के पास से पुलिस ने पांच मोबाइल, एक तमंचा, एक कारतूस, 1600 रूपए नकद और घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद की है. आगे उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपित गोपाल उर्फ टक्कल के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में सात मुकदमे दर्ज हैं. गिरोह में शामिल चार अन्य शातिरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like

स्टीव स्मिथ कप्तान, डेब्यू पर भारत की नाक में दम करने वाला खिलाड़ी ड्रॉप, एशेज के पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान

ज़ोहरान ममदानी न्यूयॉर्क मेयर चुनाव जीते, ये पद पाने वाले पहले मुस्लिम होंगे

पूर्व मेदिनीपुर के रामनगर में गृहिणी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

पश्चिम मेदिनीपुर में नदी तटों पर श्रद्धालुओं की भीड़, पंचव्रत रास पूर्णिमा पर आस्था का सैलाब

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों ने शुरू किया बड़ा ऑपरेशन, आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी





