भोपाल, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच पुलिस ने फिल्म अभिनेता एजाज खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एजाज खान ने गैंगस्टर सलमान लाला की मौत के बाद एक भड़काऊ वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। वीडियो वायरल होने के बाद क्राइम ब्रांच ने इसे गंभीर मानते हुए कार्रवाई की थी। इसे लेकर मंगलवार शाम एजाज खान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने गैंगस्टर सलमान लाला की मौत के बाद उसे सांप्रदायिक रूप देने के मामले में एक्टर एजाज खान पर एफआईआर की गई है। एजाज खान ने एक वीडियो में सलमान के लिए कहा था कि वह वर्ग विशेष का था, इसलिए पुलिस ने उसे मार दिया, जबकि इस मामले में सलमान के एनकाउंटर जैसे किसी भी तरह के साक्ष्य मौके पर नहीं मिले थे।
सोशल मीडिया पर सलमान लाला को लेकर और भी कई वीडियो वायरल हुए थे, जिनमें भड़काऊ पोस्ट थीं। इसे लेकर क्राइम ब्रांच ने करीब 35 अकाउंट को लिस्टेड किया था। आने वाले समय में उन पर भी कार्रवाई हो सकती है।
सलमान लाला के समर्थन में एक्टर एजाज खान ने कहा था कि मुझे ऐसा लगता है कि वह समंदर में तैरने वाला बहुत बड़ा तैराक था। समंदर में तैरने वाले तालाबों में डूबकर नहीं मरा करते। अगर वह गैंगस्टर था, तो उसका गुनाह यह नहीं था कि वह गैंगस्टर था, गुनाह यह था कि वह मुसलमान था- इसलिए उसे मार दिया गया।
दरअसल, नया बसेरा में रहने वाले बदमाश सलमान लाला की 31 अगस्त रविवार को तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। उसका पूरा परिवार अपराधी है। सभी पर अवैध शराब के साथ हत्या, चाकूबाजी और लूटमार के केस दर्ज हैं। क्राइम ब्रांच की टीम जब इनके पीछे लगी तो सलमान बचने के लिए भागा और सड़क किनारे तालाब में कूद गया और डूबने से उसकी मौत हो गई।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
आज का धनु राशिफल, 14 सितंबर 2025 : परिवार में आएगा नया सदस्य, कार्यक्षेत्र की समस्याएं होंगी दूर
महिलाओं के पायल पहनने` के पीछे भी छुपा है गहरा राज़ जिसे हर कोई नहीं जनता
Hindi Diwas Ki Hardik Shubhkamnaye: गर्व हमें है हिंदी पर,शान हमारी हिंदी है… हिंदी दिवस के मौके पर अपनों को भेजें ये खास शुभकामना संदेश
मॉर्निंग की ताजा खबर, 14 सितंबर: लंदन की सड़कों पर उतरे 1 लाख लोग, भारत-पाकिस्तान मैच पर भड़का विपक्ष, MP में ट्रंप की तेरहवीं... पढ़ें अपडेट्स
125 साल पुराना एल्फिंस्टन ब्रिज गिराकर बनेगा मुंबई का पहला डबल डेकर रेल ब्रिज, जानिए कैसा होगा