जयपुर, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर निगम हेरिटेज जयपुर आयुक्त डॉ निधि पटेल ने मंगलवार को निगम मुख्यालय में समीक्षा बैठक की। इस दौरान निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने ऑनलाइन पेंडिंग शिकायतों के 100 प्रतिशत निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री संपर्क पोर्टल, एलएसजी, सीएस प्रकरण और निगम की हेल्पलाइन पर जरूरतमंद लोग ही अपनी शिकायत डालते है। ऐसे में उनकी समस्या का ठोस निस्तारण किया जाएं, और साथ ही शिकायतकर्ता को मौके पर ही बुलाकर संतुष्ट किया जाएं। इस दौरान अतिरिक्त आयुक्त सुरेंद्र यादव सहित अन्य निगम अधिकारी, इंजीनियर और कर्मचारी मौजूद रहे। बाजार में कचरा डालने और डस्टबिन नहीं रखने पर करें चालान इस दौरान निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने बाजारों में से ओपन कचरा डिपो को पूर्णत: खत्म करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि परकोटे के बाजार हमारी संस्कृति और सभ्यता की पहचान है। दूसरे देश से लोग यहां की तस्वीरें उकेर कर ले जाते है। ऐसे में सड़क पार ओपन कचरा डिपो खत्म होना चाहिए। साथ ही उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि बाजारों में जिन दुकानों के बाहर डस्टबिन नहीं मिलें, उन पर चालान किया जाएं। निगम आयुक्त ने स्वास्थ्य शाखा से केरिंग चार्ज वसूलने के कार्य में सख्ती करने के भी निर्देश दिए।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
You may also like
'स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराएं', सरकार ने की 'हर घर तिरंगा' अभियान से जुड़ने की अपील
बर्थडे स्पेशल : जब केष्टो मुखर्जी ने नया फ्लैट और टीवी खरीदकर पत्नी की ख्वाहिश को चुपचाप पूरा किया
बिहार: चोरी के दौरान चली गोली से चोर की मौत, जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित महिलाओं को योगी सरकार ने दिया सहारा, 1,250 को वितरित किए 41.75 करोड़ रुपए
हॉरर सीरीज 'अंधेरा' की रिलीज डेट आउट, निर्माता ने बताया क्यों है उनके लिए खास