मीरजापुर, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) . पर्यटन, तीर्थयात्रा और क्षेत्रीय विकास को नई रफ्तार देने जा रहा है एक और वंदे भारत एक्सप्रेस. रेल मंत्रालय, भारत सरकार ने बनारस और खजुराहो के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 26506/26505) के नियमित संचालन को स्वीकृति दे दी है. यह हाई-स्पीड ट्रेन 11 नवम्बर 2025 से नियमित रूप से दौड़ने लगेगी.
यह आधुनिक सेमी-हाईस्पीड ट्रेन सप्ताह में छह दिन (गुरुवार को छोड़कर) चलेगी और Uttar Pradesh व Madhya Pradesh के प्रमुख धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन स्थलों काशी, विंध्यांचल, चित्रकूट, बांदा, महोबा और खजुराहो को आपस में जोड़ेगी.
बनारस और खजुराहो दोनों ही Indian आध्यात्मिकता, कला और विरासत के प्रतीक हैं. इन दोनों के बीच सीधी वंदे भारत सेवा शुरू होने से न केवल तीर्थ यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था, व्यापार, शिक्षा और पर्यटन को भी बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा. यह वंदे भारत एक्सप्रेस खजुराहो से बनारस तक की दूरी मात्र 7 घंटे 50 मिनट में तय करेगी.
इस ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को तेज़, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का नया अनुभव मिलेगा.
रेल अधिकारियों के अनुसार, यह ट्रेन धार्मिक नगरी विंध्याचल और चित्रकूटधाम को सीधे जोड़ने के साथ ही पर्यटन की दृष्टि से बुंदेलखंड क्षेत्र को नई पहचान दिलाने का काम करेगी.
समय सारणी
गाड़ी संख्या 26506 बनारस–खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस
बनारस (05:15 प्रस्थान)
विंध्याचल (06:55/06:57)
Prayagraj छिवकी (08:00/08:05)
चित्रकूटधाम कर्वी (10:05/10:07)
बांदा (11:08/11:10)
महोबा (12:08/12:10)
खजुराहो (13:10 आगमन)
गाड़ी संख्या 26505 खजुराहो–बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस
खजुराहो (15:20 प्रस्थान)
महोबा (16:18/16:20)
बांदा (17:13/17:15)
चित्रकूटधाम कर्वी (18:13/18:15)
Prayagraj छिवकी (20:20/20:25)
विंध्याचल (21:10/21:12)
बनारस (23:10 आगमन)
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

चुनाव प्रचार खत्म, 'नामवरों' की उड़ान थमी; अब चर्चा के मुंहाने पर बिहार, जानिए मोदी-शाह ने कितनी रैली की

Multibagger Stock: कर्ज फ्री कंपनी, जबरदस्त मुनाफा... शेयर है या करोड़पति बनाने की मशीन? सुबह-सुबह 10% से ज्यादा की छलांग

पश्चिम बंगाल में SIR के बाद सुसाइड... हुगली जिले में अब 27 वर्षीय महिला ने बेटी के साथ पिया कीटनाशक

हेलमेट भी नहीं बचा पाया जान, केरल के रहने वाले नौसेना के दो जवानों की भोपाल में सड़क दुर्घटना में मौत

Nexon का जलवा कायम, बैक-टू-बैक दूसरे महीने बनी टॉप सेलिंग, Dzire-Ertiga का हाल भी जान लीजिए




