अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ का पहला आधिकारिक टीज़र हाल ही में जारी किया गया। रिलीज़ के पहले छह घंटे में ही इसे सोशल मीडिया पर 2.5 करोड़ से अधिक बार देखा गया, जिनमें से केवल यूट्यूब पर ही 2.16 करोड़ व्यूज दर्ज हुए। 24 घंटे के भीतर यह आंकड़ा बढ़कर 10 करोड़ व्यूज से अधिक हो गया।
यह फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ फ्रैंचाइज़ी की तीसरी किस्त है, जिसमें इस बार अक्षय और अरशद कोर्टरूम में आमने-सामने होंगे और मस्ती व हंगामे का स्तर दोगुना होगा। सौरभ शुक्ला का लोकप्रिय किरदार एक बार फिर कहानी के केंद्र में रहेगा। हालांकि, कथानक को लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि यह भी पिछली फिल्मों की तरह दिलचस्प घटनाओं पर आधारित होगी।
टीज़र को मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया
टीज़र में पुरानी यादों, हल्के-फुल्के हास्य और कोर्टरूम ड्रामा का मिश्रण दर्शकों को बेहद पसंद आया है। फिल्म विश्लेषकों का मानना है कि इस तरह का जोरदार रिस्पॉन्स न केवल फिल्म की मार्केटिंग को मजबूत करता है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी इसकी संभावनाएं बढ़ा देता है। शुभाश कपूर के निर्देशन में बनी ‘जॉली एलएलबी 3’ का निर्माण आलोक जैन और अजीत अंधारे ने किया है। फिल्म 19 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
आराध्या को जन्म देने के बाद फूलकर गुब्बारा होˈ गई थी ऐश्वर्या राय जानिए कैसे लोगों के तंज के बावजूद कम किया वजन
Jyotish Tips- गुरुवार को व्रत रखने से मिलते हैं ये फल, जानेंगे तो चौंक जाएगें
मौसा ने तोड़ा भरोसे का रिश्ता भांजी के कमरेˈ में घुसकर की घिनौनी हरकत शिकायत करने पर पिता और चाचा ने भी बना लिया
Rent Agreement Tips- क्या आप किराए पर घर देने जा रहे हैं, तो रेंट एग्रीमेंट की इन बातों पर ध्यान से पढ़े
SM Trends: 14 अगस्त के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल