अजमेर, 29 अक्टूबर(Udaipur Kiran) . Rajasthan लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) Examination -2025 में अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि व जेंडर के अतिरिक्त अन्य संशोधन ऑनलाइन करने का अवसर दिया गया है. ऑनलाइन संशोधन 30 अक्टूबर से 5 नवंबर 2025 तक किए जा सकेंगे. इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
आयोग सचिव ने बताया कि उक्त Examination का आयोजन 1 से 24 दिसंबर 2025 तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाना प्रस्तावित है. Examination के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित शर्तों अनुसार ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों को दिया गया है. ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों के हित में सुविधा मात्र है. Examination के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित पात्रता की शर्तों के अनुरूप ही संशोधन मान्य होंगे. विज्ञापन की शर्तें पूर्वानुसार ही रहेंगी. ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
You may also like
 - स्वच्छ भारत मिशन कार्य योजनाओं को समय पूरा करें पदाधिकारी : डीसी
 - दुष्कर्म के आरोप में पार्टी से निष्कासित तृणमूल पार्षद
 - पैरोंˈ की ये मामूली दिक्कतें हार्ट फेलियर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं न करें नजरअंदाज﹒
 - प्रोपर्टीˈ खरीदने वाले जरूर चेक कर लें ये डॉक्यूमेंट नहीं तो गंवा बैठेंगे जीवनभर की पूंजी﹒
 - 40-50ˈ की उम्र पार कर चुके बॉलीवुड के ये दस कुंवारे स्टार्स हैं हैप्पिली सिंगल कुछ ने प्यार करने के बाद भी नहीं बसाया घर﹒





