— डॉ भीमराव अम्बेडकर क्रीड़ा संकुल लालपुर में मुकाबला
वाराणसी, 01 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के लालपुर स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर क्रीड़ा संकुल में सोमवार को खेले गए प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष हॉकी प्रतियोगिता में झांसी के खिलाड़ियों ने पहले मुकाबले में मेरठ की टीम को 3-0 से हरा दिया।
खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय वाराणसी ने पंडित दीनदयाल जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया है। संकुल लालपुर के हॉकी एस्ट्रोटर्फ पर 30 अगस्त से चार सितम्बर के बीच चल रहे प्रतियोगिता में तीसरे दिन दूसरा मुकाबला वाराणसी बनाम मिर्जापुर के मध्य हुआ। जिसमें वाराणसी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मिर्जापुर पर 8- 0 से जीत दर्ज की। यह जानकारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने दी।
उन्होंने बताया कि तीसरा मुकाबला चित्रकूट बनाम कानपुर के मध्य खेला गया। जिसमें दोनों टीम के खिलाड़ी एक दूसरे पर आक्रमण प्रति आक्रमण करते रहे। मैच में कानपुर की टीम ने 4- 3 से जीत दर्ज की। चौथा मुकाबला देवीपाटन बनाम अलीगढ़ के मध्य खेला गया। जिसमें देवीपाटन के खिलाड़ियों ने अलीगढ़ की टीम पर दबाव बनाकर खेलते हुए 6-1 से विजय हासिल की।
इसी क्रम में पांचवा मुकाबला प्रयागराज बनाम मेरठ मंडल के मध्य खेला गया। जिसमें प्रयागराज की टीम 1-0 से जीत की।
इसी क्रम में छठा मुकाबला झांसी बनाम गोरखपुर के मध्य खेला गया। जिसमें झांसी की टीम ने गोरखपुर को 4-3 से पराजित कर दिया। सातवां मुकाबला वाराणसी बनाम देवीपाटन मंडल के मध्य खेला गया। जिसमें वाराणसी की टीम ने देवीपाटन मंडल पर एक तरफा गोल करते हुए 6-0 से जीत दर्ज की। आठवां मुकाबला लखनऊ बनाम चित्रकूट मंडल के मध्य हुआ। इसमें लखनऊ की टीम ने चित्रकूट मंडल को 10- 2 से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। नौवा मुकाबला अयोध्या मंडल और मिर्जापुर मंडल के मध्य हुआ। जिसमें दोनों टीमें संघर्ष करती दिखी । दोनों टीमों का स्कोर 3-3 के बराबरी पर रहा। दसवां और आखिरी मुकाबला मेरठ बनाम आगरा मंडल के मध्य खेला गया। जिसमें मेरठ मंडल की टीम ने आगरा मंडल को 3-0 से पराजित कर दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
Neha Singh Hot Sexy Video: सोशल मीडिया स्टार ने किया ऐसा डांस, सेक्सी वीडियो ने लगा दी आग
School Holiday: दिल्ली-एनसीआर समेत इन राज्यों में कल सभी स्कूल बंद रहेंगे, छात्रों और शिक्षकों को राहत!
क्या` आप जानते हैं कि कैलाश पर्वत पर क्यों नहीं चढ़ पाया आज तक कोई अगर नहीं तो जानिए इसके पीछे की वजह
बिबियापुर कोठी: नवाबों की वो दावतगाह, जहाँ तय हुई थी अवध की किस्मत
Monalisa Sexy Video: स्विमिंग पूल में रोमांस करती नजर आईं मोनालिसा