– द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 का करेंगे उद्घाटन
– यातायात जाम से मिलेगी राहत, एनसीआर में बढ़ेगी मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी
नई दिल्ली, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार दोपहर 12:30 बजे दिल्ली के रोहिणी में आयोजित एक भव्य समारोह में दो महत्त्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इन परियोजनाओं की कुल लागत लगभग 11 हजार करोड़ रुपये बताई गई है। प्रधानमंत्री इस अवसर पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से शनिवार को जारी आधिकारिक बयान में बताया गया है कि दोनों परियोजनाएं द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली खंड और अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (यूईआर-II) केंद्र सरकार की राजधानी दिल्ली को भीड़ मुक्त करने की रणनीति के अंतर्गत विकसित की गई हैं। इनका उद्देश्य बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करना, यात्रा समय को घटाना और दिल्ली तथा उसके आस-पास के क्षेत्रों में ट्रैफिक दबाव को कम करना है।
द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली खंड 10.1 किलोमीटर लंबा है, जिसे लगभग 5,360 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। इस खंड से यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर, मेट्रो की ब्लू और ऑरेंज लाइन, आगामी बिजवासन रेलवे स्टेशन और द्वारका क्लस्टर बस डिपो को मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी मिलेगी। इस खंड में दो प्रमुख पैकेज शामिल हैं: पैकेज-1: शिव मूर्ति इंटरसेक्शन से द्वारका सेक्टर-21 के रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) तक 5.9 किलोमीटर। वहीं पैकेज-2: द्वारका सेक्टर-21 से दिल्ली-हरियाणा सीमा तक 4.2 किलोमीटर, जो सीधे यूईआर-II से जोड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि द्वारका एक्सप्रेसवे का 19 किलोमीटर लंबा हरियाणा खंड मार्च 2024 में प्रधानमंत्री द्वारा पहले ही उद्घाटित किया जा चुका है।
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (यूईआर-II) के अलीपुर से डिचाउकलां तक के खंड और बहादुरगढ़ व सोनीपत से जोड़ने वाले नए लिंक रोड्स का भी उद्घाटन करेंगे। इस परियोजना पर करीब 5,580 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। यह सड़क दिल्ली की इनर और आउटर रिंग रोड, मुकरबा चौक, धौला कुआं और एनएच-09 जैसे व्यस्त ट्रैफिक बिंदुओं पर भीड़ को कम करने में सहायक होगी।
नए संपर्क मार्गों से बहादुरगढ़ और सोनीपत को सीधे जुड़ाव मिलेगा, जिससे औद्योगिक क्षेत्रों को बेहतर कनेक्टिविटी, मालवाहन में तेजी और राजधानी क्षेत्र में ट्रैफिक बोझ में उल्लेखनीय कमी आएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार
You may also like
iPhone 17 Series : iPhone 17 Pro का डिज़ाइन लीक: टाइटेनियम की जगह एल्युमीनियम फ्रेम से होगा लॉन्च
यूक्रेन के राष्ट्रपति का ऐलान, 18 अगस्त को करेंगे ट्रंप से मुलाकात
महिला डीपीएल: रविवार को पहले मुकाबले में गत विजेता नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स का सामना साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स से
आरएसएस ने बगैर लालच के देश की सेवा की : विश्वास सारंग
एसबीआई ने नए उधारकर्ताओं के लिए होम लोन की दरों को 25 आधार अंक बढ़ाया