बेंगलुरू, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के अवसर पर देश के चार प्रमुख शहरों में आयोजित होने वाले सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत के व्याख्यानों की श्रृंखला का दूसरा कार्यक्रम 8 और 9 नवंबर को बेंगलुरु के बनशंकरी के होसाकेरेहल्ली स्थित पीईएस विश्वविद्यालय में आयोजित किया जाएगा.
संघ के क्षेत्र कार्यवाह ना. थिप्पेस्वामी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने इस वर्ष विजयादशमी (2 अक्टूबर) को अपना शताब्दी वर्ष पूर्ण किया और राष्ट्र के सर्वांगीण उत्थान के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ा है. शताब्दी वर्ष में देशभर में विजयादशमी उत्सव, युवा सम्मेलन, घर-घर संपर्क, हिन्दू सम्मेलन, सामाजिक समरसता सम्मेलन और गणमान्य नागरिकों की संगोष्ठी जैसी विविध गतिविधियाँ आयोजित की गई. संघ ने अपने शताब्दी वर्ष में भी समाज के गणमान्य व्यक्तियों, नीति-निर्माताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ अपना संवाद जारी रखा है. 8 व 9 नवंबर को सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत बेंगलुरु में एक विशेष व्याख्यानमाला को संबोधित करेंगे.
उन्होंने बताया कि संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में देश के चार भागों (New Delhi, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता) में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत की ‘संघ की 100 वर्षीय यात्रा: नए क्षितिज’ विषयक व्याख्यानमाला आयोजित की जा रही है. पहला कार्यक्रम 26, 27 और 28 अगस्त को नई दिल्ली में आयोजित किया गया था.
इस व्याख्यान श्रृंखला का दूसरा कार्यक्रम 8 और 9 नवंबर को बेंगलुरु के बनशंकरी, होसाकेरेहल्ली रिंग रोड स्थित पीईएस विश्वविद्यालय में आयोजित किया जाएगा. केवल आमंत्रित अतिथि इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम में मुख्यतः कर्नाटक, Andhra Pradesh, तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल से लगभग 1,200 गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है. शिक्षा, साहित्य, संस्कृति, कला, विज्ञान, प्रशासन, पत्रकारिता, खेल, व्यवसाय, समाज सेवा, अध्यात्म आदि सहित समाज के लगभग सभी क्षेत्रों के विशिष्ट व्यक्तियों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है.
सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत 8 नवंबर को शाम 4:00 बजे से 7:30 बजे तक दो सत्रों में व्याख्यान देंगे. डॉ. भागवत 9 नवंबर को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक दो सत्रों में श्रोताओं के प्रश्नों के उत्तर देंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश महादेवप्पा
You may also like

पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, अफगानिस्तान पर की भीषण गोलीबारी, तालिबान ने दिया करारा जवाब

बिहार: मधुबनी में स्टार्टअप इंडिया पहल ने सफलता के नए अध्याय लिखे, युवाओं को मिल रहे रोजगार के अवसर

6 महीने में 22% से ज्यादा चढ़ा अनील अग्रवाल की कंपनी का शेयर, अब हासिल किया बड़ा पावर परचेज एग्रीमेंट

वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर जिला स्तरीय कार्यक्रम शुक्रवार को

जूट मिल सप्ताह में पांच दिन चलाने के फरमान पर भड़के श्रमिक, रिषड़ा में पथावरोध




