अयोध्या, 03 सितम्बर (Udaipur Kiran) । केरल में सन्यासियों के शीर्ष संगठन केरल मार्गदर्शक मंडल के प्रतिनिधि श्रीमन उन्नी विगत वर्षों की भांति श्रीराम जी की दिव्य ज्योति और बहुविधि पूजित चरण पादुका लेकर आज केरल के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान कर गए। इस पुण्य कार्य के लिए स्वामी पूर्णानंद तीर्थपाद भी अयोध्या आए थे।
श्री उन्नी ने बताया कि केरल राज्य में उनसे जुड़े अनुयायियों के चार सौ से अधिक आश्रम हैं। आगामी दो माह चौदह जनपदों के गांव-गांव तक राम ज्योति और पादुका पूजन के लिए पहुंचाई जाएगी। अभिषेक के लिए कैलाश मानसरोवर, प्रयाग समेत विभिन्न तीर्थों का पवित्र जल भी मंगाया गया है।
उक्त जानकारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र संवाद केन्द्र ने दिया।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
You may also like
कहानी एक ऐसी महिला की जिसने टाटा की कंपनी को बचाने के लिए बेच दिया था अपना बेशकीमती हीरा
जागीरोड इलाके से चार ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार
जीएसटी कानून में सुधार व्यवसाय और उपभोक्ताओं के लिए बड़ा वरदान : पीयूष गोयल
जीएसटी सुधार परिवर्तनकारी, सुधारों का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाए उद्योग : गोयल
आबादी क्षेत्र में फिर आया गुलदार, लोगों में दहशत