body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}
गयाजी, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को केंद्र सरकार की ओर से बिहार को 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक की सौगात मिलने पर खुशी जताई। गयाजी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने गयाजी में कराए गए विकास कार्यों का उल्लेख भी किया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गयाजी में अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार की ओर से बिहार को पूरा सहयोग मिल रहा है।इस साल के बजट में भी बिहार को स्पेशल पकेेज मिला है। बिहार को खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी भी दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में बहुत ज्यादा काम कर दिया है। यहां शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली सभी क्षेत्रों में काम हो रहे हैं। हाल ही में कुछ नए काम भी करवाए गए हैं। कुछ नए फैसले लिए गए, जिसमें सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रति महीना किया गया है।
मुख्यमंत्री कहा कि गया का नाम हमने गयाजी करवाया। पहले शहर का नाम गया ही था। अब इसका नाम गयाजी हो गया है। एक तरफ बोधगया है, दूसरी ओर गयाजी। गयाजी में हमने फल्गु नदी में रबर डैम और सेतु का निर्माण करवाया। बोधगया में भी अतिथि गृह समेत कई निर्माण कराए गए।
राज्य की पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि पहले बिहार में बहुत बुरा हाल था। पहले कोई कपड़ा ठीक से नहीं पहन पाता था। महिलाओं के लिए किसी ने काम नहीं किया था। मुसलमानों के लिए भी कुछ नहीं हुआ था। हमने सबके लिए काम किया।
हमारी सरकार सभी को फायदा देने का काम कर रही है। साल 2018 में ही प्रदेश के हर घर में बिजली पहुंचा दी गई। पहले से ही कम पैसे में लोगों को बिजली दी जा रही थी और अब 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है।
—————
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को गयाजी मेंबिहारबिहार कbody{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
You may also like
सुबह जल्दी उठने की आदत डालें, ये छोटे कदम बदल देंगे आपकी जिंदगी
राजनाथ सिंह ने बताया- भारत में बने सेमीकंडक्टर्स कब बाजार में आएंगे, इंडिया-AI मिशन की भी दी जानकारी
वजन घटाना है आसान: ये सिंपल गणित समझ लीजिए और हमेशा रहेंगे फिट
भजनलाल सरकार का बड़ा तोहफा! अगले महीने 15 हजार सरकारी भर्तियां, बिजली के क्षेत्र में राजस्थान होगा आत्मनिर्भर
बॉडी को साफ़ रखना है सेहत के लिए जरूरी – डिटॉक्स का सही तरीका जानें