रायपुर 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज साेमवार काे अटल नगर, नवा रायपुर में भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि, भूपेश बघेल अपनी पार्टी में स्थान सुरक्षित करने के लिए ऐसा बयान दे रहे हैं। आज उनकी हालात ऐसी हो गई है, उन्हें कांग्रेस पर अपनी प्रतिबद्धता दिखानी पड़ रही है। जांच एजेंसी की कार्रवाई को लेकर वे मुगालते में ना रहे। साव ने कांग्रेस द्वारा सोशल मीडिया पर अमर्यादित शब्दों के इस्तेमाल पर कहा कि, आज कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं का स्तर गिर गया है। कांग्रेस पूरी तरह से सीमाओं को लांघ चुकी है। निम्न स्तर की राजनीति कहा तक लेकर जाएगी। कांग्रेस नेता कहा तक गिरेंगे, ये समझ से परे हैं।
उप मुख्यमंत्री साव ने हर घर तिरंगा और तिरंगा यात्रा अभियान पर कहा कि, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पूरे देश में हर्ष का माहौल है। लोगों में देशभक्ति का जज्बा है। और स्वतंत्रता दिवस भी नजदीक है। पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। आज लोरमी विधानसभा क्षेत्र में भी यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें मैं भी शामिल होऊंगा।
राज्य में हमारी सरकार बनने के बाद अवैध धर्मांतरण के खिलाफ कार्रवाई की है। मौजूदा कानून के अनुसार एक्शन लिया है। कई जगहों से धर्मांतरण के मामले निकलकर सामने आ रहे हैं। पिछली सरकार में धर्मांतरण को खुला संरक्षण मिला हुआ था। लोग शिकायत करने से डरते थे। अब हमारी सरकार में लोग धर्मांतरण करने वालों के खिलाफ खुलकर सामने आ रहे हैं। और कार्रवाई भी हो रही है। छत्तीसगढ़ में अवैध धर्मांतरण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
सलमान खान का गुस्से में वायरल वीडियो: भांजी के लिए दिखाया ओवर प्रोटेक्टिव अंदाज
गर्भवती मां ने पहली बार बेटी को बतायाˈ 'तुम बड़ी बहन बनने वाली हो फिर जो हुआ बड़ा मजेदार था
बदमाशों को खोजने के लिए पुलिस और आमजन काट रहे जेडीए के चक्कर
सुख-समृद्धि का पर्व कजरी तीज-बहुला चतुर्थी मंगलवार को
पश्चिमी हवाओं से मंद पड़ी बारिश, 15 से बढ़ेगी बारिश की गतिविधियां