जलपाईगुड़ी, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . तृणमूल युवा कांग्रेस के जलपाईगुड़ी जिला अध्यक्ष राममोहन राय ने राहत शिविरों में रह रहे बच्चों के साथ दीपोत्सव मनाया है. जिला अध्यक्ष राममोहन राय Monday रात मयनागुड़ी के खटोर बारी और तरार बारी इलाक़ों में भीषण बाढ़ से तबाह हुए इलाकों में राहत शिविरों का दौरा किया. इस दौरान शिविर में मौजूद बच्चों के साथ दीपोत्सव मनाया. उल्लेखनीय है कि ये दोनों इलाके पांच अक्टूबर को आई विनाशकारी बाढ़ में तबाह हो गए थे. कई परिवार अभी भी राहत शिविरों में है. जिला अध्यक्ष राममोहन राय दिवाली की रात वहां पहुंचे और ख़ुद मिट्टी के दीये जलाकर दीपोत्सव की शुरुआत की. उन्होंने राहत शिविरों में रह रहे बच्चों को पटाखे और मिठाइयां दी. इस दौरान स्थानीय तृणमूल नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
महिला विश्व कप: दक्षिण अफ्रीका ने डीएलएस नियम के तहत पाकिस्तान को 150 रन से हराया
पीकेएल-12: कप्तान विश्वास की धमक, बंगाल वारियर्स ने थलाइवाज को 44-43 से हराया
पीवीएल 2025: कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स ने अहमदाबाद डिफेंडर्स को 3-1 से हराकर टूर्नामेंट को विदाई दी
जनता की आवाज का शायर: अदम गोंडवी और 'चमारों की गली' का विद्रोह
हिंदू-मुस्लिम एकता ही देश की असली ताकत है : एसटी हसन