हरिद्वार, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । जनपद की बुग्गावाला पुलिस ने चैकिंग के दौरान तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से बंदूक व जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपित जंगल में शिकार के लिए जा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक बुग्गवाला थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान बुधवाशहीद पुल के पास से तीन आरोपितों को धर दबोचा। आरोपितों के पास से एक देशी बंदूक, एक जिंदा कारतुस व 03 खोका कारतूस बरामद किए।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह तीनों जंगल में शिकार करने जा रहे थे। जबकि आरोपी अनिल ने पूछताछ में बताया कि वह जंगल में लकडी लेने गया था। करीब 15 दिन पूर्व जंगल में बंदूक उसे पेड पर से टंगी मिली थी व कारतूस भी वंही पर एक सफेद पन्नी में मिले थे। जिसे लेकर हमने शिकार की योजना बनाई थी। पकड़े गए आरोपितों के नाम पते राजकुमार, अनिल कुमार व संदीप सिंह निवासीगण बुधवाशहीद बुग्गावाला हरिद्वार बताए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर उनका आर्म्स एक्ट में चालान कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
इतिहास के पन्नों में 04 सितम्बर : सी. राजगोपालाचारी बने स्वतंत्र भारत के पहले भारतीय गवर्नर-जनरल
भारत-चीन रिश्तों में गर्मजोशी, पाकिस्तान के लिए क्या मायने?
मुगलो` को पानी पी पीकर कोसने वालो भारत में मुगलों ने दीं ये 8 स्वादिष्ट चीजें जिन्हें आज भी शौक से खाते हैं लोग
सिंदूर` लगाने जा रहे दूल्हे के मोबाइल पर अचानक आया ऐसा मैसेज देखते ही मंडप छोड़कर भाग निकला
राजस्थान के सीकर में खनन के दौरान बड़ा हादसा! पहाड़ दरकने से कई मजदूर दबे, एक की लाश बरामद