वाराणसी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । वाराणसी में दालमंडी चौड़ीकरण मामले में लोक निर्माण विभाग को नियमानुसार मुआवजा देने में कठिनाई आ रही है। विभागीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि दालमंडी में कई मंदिरों और उनके ट्रस्ट पर मुस्लिम लोगों के नाम नगर निगम में चढ़े हुए सामने आए हैं। जबकि ट्रस्ट संपत्ति पर किसी दूसरे व्यक्ति का नाम नियम के अनुसार नगर निगम में चढ़ नहीं सकते है।
लोक निर्माण विभाग और नगर निगम वाराणसी के अधिकारियों के अनुसार दालमंडी में श्रीगणेश जी ठाकुर जी विराजमान मंदिर पर निजामुद्दीन का नाम चढ़ा हुआ दिख रहा है। इसी तरह सीताराम श्रीठाकुर राधा कृष्ण एवं श्री ठाकुर सत्यनारायण जी महाराज मंदिरों पर अलाउद्दीन और सलाउद्दीन का नाम चढ़ा हुआ दिख रहा है। एक मंदिर ट्रस्ट के पते पर साजिद, जमाल, राशिद के नाम चढ़े हुए मिले है। इस संबंध में इन सभी लोगों से सोमवार को वार्ता हो सकती है, क्योंकि नियम के अनुसार ही मुआवजा दिया जाएगा।
उक्त प्रकरण के सामने आने पर पार्षद इंद्रेश सिंह ने स्पष्ट कहा कि किसी भी मुआवजा के संबंध में नियम का पालन होना चाहिए। नियम का पालन नहीं होता है तो यह अनुचित और सरकार की छवि खराब करने वाला विषय है। मंदिरों पर किसी दूसरे समुदाय के लोगों का नाम चढ़ने की जांच भी होनी चाहिए। नियम के विपरीत जाकर के किसी भी कार्यवाही को किया जाना बिल्कुल अनुचित है।
बता दें कि दालमंडी चौड़ीकरण मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सक्रियता के बाद लोक निर्माण विभाग तेजी से मुआवजा पर काम कर रहा है। जिससे अक्टूबर माह में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई आरंभ की जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
Amazon Mobile Deals: गेमिंग से लेकर कैमरा तक, हर जरूरत के लिए 15,000 से कम के बेस्ट फोन्स
Health: उबला अंडा या आमलेट.. जानें स्वास्थ्य के लिए किसका सेवन करना है बेहतर
बीड में तेज रफ्तार कंटेनर से कुचलकर छह पैदल यात्रियों की मौत
शताब्दी वर्ष: अवध प्रान्त में 40 लाख परिवारों से सम्पर्क करेंगे आरएसएस के स्वयंसेवक
(अपडेट) राजगढ़ः सूने घरों से गहने व नकदी चोरी के मामले में दो आरोपित इंदौर से गिरफ्तार