नरोडा से निकोल तक करीब 2.5 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे, कार्यक्रम के पूर्व एनएसयूआई ने काले झंडे दिखाकर किया विरोध
गांधीनगर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को दो दिवसीय गुजरात दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री इस दौरान राज्य को 5477 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। वे आज 4.30 बजे अहमदाबाद पहुंचेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरोडा से निकोल इलाके तक करीब 2.5 किलोमीटर का लंबा रोड शो भी करेंगे। इस दौरान सड़क के दोनों ओर हजारों की संख्या में मौजूद लोग प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। एनएसयूआई ने कार्यक्रम के पूर्व काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया है।
नरोडा से निकोल तक रोड शो के लिए सड़क के दोनों ओर 12 मंच बनाए गए हैं। मंचों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। निकोल क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी की सभा के लिए पूरे निकोल क्षेत्र को लाइटिंग से सजाया गया है। प्रधानमंत्री करीब 5 बजे खोडलधाम मैदान में अहमदाबाद, मेहसाणा और गांधीनगर के रेलवे, शहरी विकास, सड़क निर्माण और राजस्व समेत विभिन्न विभागों की 5477 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। साथ ही साबरमती से कटोसन रोड ट्रेन और कार लोडेड ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद खोडलधाम मैदान में करीब 1 लाख लोगों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को मद्देनजर, पूरे निकोल क्षेत्र में कड़ी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है।
पुलिस ने कई कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को उनके निकोल सभा कार्यक्रम से पहले ही हिरासत में ले लिया है। कांग्रेस ने खराब सड़कों और वोट चोरी के मुद्दों पर काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई थी, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता नागजी देसाई, अहमदाबाद शहर कांग्रेस अध्यक्ष सोनलबेन, उपाध्यक्ष अमित नायक और अन्य नेताओं को नजरबंद कर दिया है। हालांकि एनएसयूआई ने प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो की शुरुआत वाली जगह पर काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
प्रधानमंत्री दूसरे दिन मंगलवार अहमदाबाद जिले के हांसलपुर स्थित मारुति सुजुकी के प्लांट का दौरा करेंगे। यहां वे कंपनी की नई ईवी यूनिट की शुरुआत करेंगे। इसी दिन इस ब्रांड के इलेक्ट्रिक व्हीकल के पहले बैच का प्रोडक्शन भी शुभारंभ होगा। कंपनी की यह कार इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट की पहली कार होगी। इस कार्यक्रम के बाद पीएम दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad
You may also like
नाबालिग बच्चों की रहस्यमयी मौत ने लिया उग्र रूप
उत्तराखंड: चमोली में स्वनिधि योजना से लाभार्थी कर रहे कारोबार का विस्तार, बन रहे आत्मनिर्भर
ऑल इंडिया स्पीकर कॉन्फ्रेंस रही सफल: विजेंद्र गुप्ता
हरियाणा विधानसभा में जलभराव पर गरमाई राजनीति, भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार को घेरा
मध्य प्रदेश हेल्थ केयर फैसिलिटी और इनोवेशन में निभा रहा अग्रणी भूमिका: जेपी नड्डा