मोरीगांव (असम), 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । मोरीगांव जिलांतर्गत जागीरोड पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चला कर ड्रग्स की तस्करी में शामिल चार तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि जागीरोड थाना प्रभारी भदेश्वर पेगू के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान राजेश यादव, राकेश ग्वाला, विजय ग्वाला और सनित ग्वाला को ड्रग्स की तस्करी मामले में गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपित के पास से 41 प्लास्टिक के छोटे-छोटे सीसी में भरकर रख गए 12.74 ग्राम हेरोइन जब्त किया गया है। गिरफ्तार सभी तस्कर पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के रहने वाले बताए गए हैं। गिरफ्तार आरोपित ड्रग्स तस्करी के अलावा खुजली वाला पाउडर छिड़कर लोगों से नगदी लूटने के आरोप में भी शामिल बताए गए हैं ।
पिछले कई दिनों से सभी आरोपित जागीरोड इलाके में झपटमारी और ड्रग्स की तस्करी के लिए ठहरे हुए थे। गिरफ्तार सभी आरोपियतों ने बताया है कि पश्चिम बंगाल के फटा पोखरी इलाके में धन लूटने का प्रशिक्षण लेकर असम पहुंचे थे।. पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपितों से सघन पूछताछ कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी
You may also like
काल्पनिक मंदिर का प्रारूप बना रहा जगन्नाथ नगर दुर्गापूजा समिति
ईद-ए-मिलादुन्नबी पर ममता बनर्जी ने दी शुभकामनाएं
GST के नए रेट्स से गांव की महिलाओं की जिंदगी बदल जाएगी, होगी इतने हज़ार की बचत
दिल के कमजोर` होने पर शरीर देता है ये संकेत हार्ट अटैक आने से पहले संभल जाएं चेकअप कराएं
Ross Taylor ने 41 साल में लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास वापस, 18199 बनाने के बाद अब इस देश के लिए खेलेंगे क्रिकेट