कठुआ 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । जीडीसी मढ़हीन के प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश समिति ने प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को प्रेरित और प्रोत्साहित करने के लिए कॉलेज में एक संवाद बैठक का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नए विद्यार्थियों को अपने साथियों, वरिष्ठों और संकाय सदस्यों से जुड़ने के लिए एक अनुकूल मंच प्रदान करना, उनमें अपनेपन की भावना को बढ़ावा देना, संचार को प्रोत्साहित करना और उन्हें कॉलेज की संस्कृति, मूल्यों और अवसरों से परिचित कराना था। कार्यक्रम की शुरुआत आईक्यूएसी के संयोजक प्रोफेसर अनूप शर्मा द्वारा पूरे 4 वर्षीय एकीकृत कार्यक्रम के बारे में परिचयात्मक भाषण के साथ हुई। उन्होंने सभी सेमेस्टर के पाठ्यक्रमों, शीर्षकों और क्रेडिट का वर्णन किया। कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की योग्य प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) अनुपमा गुप्ता के संरक्षण और मार्गदर्शन में स्टाफ और विद्यार्थियों की उपस्थिति में किया गया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने सभी नए विद्यार्थियों का स्वागत किया और उन्हें कॉलेज में आयोजित विभिन्न शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेकर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश समिति के संयोजक डॉ. बलबिंदर सिंह के विचारों के साथ हुआ। उन्होंने समय की पाबंदी और अनुशासन बनाए रखने में प्रत्येक छात्र की भूमिका और जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उपस्थित संकाय सदस्यों में डॉ. अरुण देव सिंह, डॉ. मुनीषा देवी, डॉ. शालू रानी और प्रो. मनु सैनी शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
You may also like
1 लाख के निवेश से तैयार कर सकते हैं 1 करोड़ˈ का फंड बस जान लें निवेश का ये फॉर्मूला
सिर्फ एक्टिंग से ही नहीं होटल खोलकर भी करोड़ों कमा रहेˈ हैं ये 3 बॉलीवुड सितारे लिस्ट में कई हैरान करने वाले नाम हैं शामिल
Uttar Pradesh : सुलतानपुर में सनसनीखेज वारदात,धर्म परिवर्तन का दबाव, हत्या और फिर मुठभेड़
पति के मरने के बाद बहुत खुश थी पत्नी पुलिस कोˈ हुआ शक पकड़ा तो बोली- हां मैंने ही उसे मरवाया बताई ऐसी वजह
अर्चना तिवारी के बाद अब बैतूल की ज्योति लापता, रायपुर से ली थी ट्रेन… तीन से अता-पता नहीं