गुवाहाटी, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) . भारत रत्न सुधाकंठ डॉ. भूपेन हजारिका की 14वीं पुण्यतिथि के अवसर पर Assam सरकार के सांस्कृतिक विभाग और कामरूप महानगर जिला प्रशासन की ओर से लताशिल खेल मैदान में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर महानगर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के लगभग पांच हजार विद्यार्थियों ने डॉ. हजारिका का कालजयी गीत “मानुहे मानुहर बाबे…” एक साथ प्रस्तुत किया.
कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक मंत्री बिमल बोरा, डॉ. हज़ारिका के भाई समर हजारिका और राज्य सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. बी कल्याण चक्रवर्ती द्वारा डॉ. भूपेन हज़ारिका की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई. कामरूप महानगर जिला आयुक्त सुमित सत्तावन ने स्वागत भाषण दिया.
मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में मंत्री बिमल बोरा ने कहा कि “बिजली की गर्जन और तूफ़ान की शक्ति के साथ गीत गाने वाले” डॉ. भूपेन हज़ारिका 20वीं सदी के सबसे महान Assamिया कलाकारों में से एक थे. उन्होंने कहा कि हज़ारिका ने अपने गीत, संगीत, साहित्य और फिल्मों के माध्यम से जीवन की गहराइयों को समझाया और संगीत को जनसंपर्क का सशक्त माध्यम बनाया.
मंत्री बोरा ने कहा कि भूपेन हज़ारिका का जीवन संस्कृति के विराट क्षेत्र में विस्तृत एक महान यात्रा है, जिनके गीतों ने पूर्वोत्तर के सभी समुदायों को जोड़ने का कार्य किया. उन्होंने सुधाकंठ को ज्योतिप्रसाद अगरवाला के शब्दों में “जनता के प्राण और मन में बसे कलाकार” के रूप में वर्णित करते हुए कहा कि “मानुहे मानुहर बाबे” गीत की हर पंक्ति हर इंसान के हृदय को छू जाती है. अपने भाषण के अंत में मंत्री ने हज़ारिका की प्रसिद्ध कविता “प्रचंड धुमुहाई प्रश्न करिले मोक” का पाठ भी किया.
इस अवसर पर मंत्री बोरा ने वरिष्ठ पत्रकार विद्युत कुमार भुइयां, सूर्य गोस्वामी सहित भूपेन हज़ारिका जन्मशताब्दी विशेषज्ञ समिति के कई सदस्यों को Indian रिजर्व बैंक द्वारा जारी “भूपेन हज़ारिका स्मारक मुद्रा” भेंट की और वर्ष 2024 के लिए चयनित कलाकार पेंशन प्राप्तकर्ताओं को सम्मानपत्र प्रदान किया.
कार्यक्रम के समापन पर “ऑटोरिक्शा चलाओ, हम दोनों भाई” विषय पर जिला परिवहन विभाग द्वारा आयोजित ऑटो रैली का उद्घाटन मंत्री बिमल बोरा और समर हज़ारिका ने किया.
उल्लेखनीय है कि आज सुबह जालुकबाड़ी स्थित समन्वय क्षेत्र में Chief Minister डॉ. हिमंत बिस्व सरमा और मंत्री बिमल बोरा ने सुधाकंठ डॉ. भूपेन हज़ारिका की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like

पालक सिर्फ सब्जी नहीं, बल्कि सेहत का है खजाना, फायदे जान आप भी शुरू कर देंगे खाना

हर-हर महादेव! मंत्रमुग्ध कर देने वाली भव्यता... PM मोदी ने शेयर कीं देव दीपावली की शानदार तस्वीरें

साइबर ठगों ने BJP की पूर्व मेयर को किया डिजिटल अरेस्ट, मामला खत्म करने के लिए 50 लाख की डिमांड

Babita Bhabhi Sexy Video : आश्रम की बबीता भाभी ने किलर अवतार में छुड़ाए सबके पसीने

देश मेंˈ इन 5 जगहों पर सबसे ज्यादा हैं प्रोपर्टी के रेट 1 गज जमीन खरीदने में भी अमीरों के छूट जाते हैं पसीने﹒





