भागलपुर, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में कहलगांव प्रखंड क्षेत्र स्थित धनौरा गांव में शनिवार को श्री श्री 108 कृष्ण जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर धनौरा शिव मंदिर के प्रांगण से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई।
कलश शोभायात्रा में शामिल गांव की महिलाओं एवं श्रद्धालुओं ने खोजवा पोखर तट से पवित्र जल भरकर विधिवत पूजा-अर्चना की और गाजे बाजे के साथ कलश लेकर मंदिर पहुंचे। शोभायात्रा में धनौरा पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार के साथ राजेश कुमार, प्रभाकर सिंह, कृष्णकांत झा, राकेश, गुड्डू, विजय, विकास चौधरी, कुलो यादव समेत बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु शामिल रहीं। यात्रा के दौरान भक्तिमय गीतों और जयकारों से वातावरण गूंज उठा।
जन्मोत्सव के मुख्य अनुष्ठान पंडित मुकुंद झा द्वारा संपन्न कराए गए, जबकि यजमान के रूप में केवल चौधरी थे। इस मौके पर पूरे क्षेत्र में धार्मिक उत्साह का माहौल रहा। जन्मोत्सव पर विशेष पूजा, भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा। श्रद्धालुओं ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
मंडप में लेट पहुंचा दूल्हा तो गुस्साई दुल्हन ने दूसरेˈ से कर ली शादी सिर पकड़कर बैठ गया दूल्हा
कौन से नाम वाले लोग नहीं पाते सच्चा प्यार?
डायबिटीज मरीजों के लिए वरदान है इस आटे से बनीˈ रोटियां खाते ही खून से गायब हो जाता है शुगर..
भारत के इस गाँव में बोलकर नहीं बल्कि सीटी बजाकरˈ लोग करते हैं एक-दूसरे से बात
कोलकाता से भुवनेश्वर पहुंचेंगे एक बार चार्ज में! JIO कीˈ नई चमत्कारी पेशकश कीमत सुनकर झूम उठेंगे आप