New Delhi, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले Team India के दो स्टार Batsman रवींद्र जडेजा और केएल राहुल टेस्ट क्रिकेट में 4,000 रन पूरे करने के करीब पहुंच चुके हैं. भारत सीरीज़ में पहले ही 1-0 की बढ़त बनाए हुए है.
पिछले अहमदाबाद टेस्ट में शानदार 104* रन की नाबाद पारी और चार विकेट लेकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने रवींद्र जडेजा इस समय अपने करियर के बेहतरीन फॉर्म में हैं. वह अब तक 86 टेस्ट में 3,990 रन बना चुके हैं और इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें सिर्फ 10 रन की जरूरत है. उनका औसत 38.73 का है, जिसमें 6 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं. इस साल जडेजा ने 7 टेस्ट में 659 रन बनाए हैं, औसत 82.37 रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ में उन्होंने 516 रन बनाए और कई अहम पारियों से टीम को मज़बूती दी.
दूसरी तरफ केएल राहुल ने अहमदाबाद टेस्ट में अपने घरेलू मैदान पर नौ साल बाद शतक लगाया था. वह भी 4,000 रन के आंकड़े से बस 111 रन दूर हैं. राहुल ने अब तक 64 टेस्ट में 3,889 रन बनाए हैं, औसत 36.00 है. उनके नाम 11 शतक और 19 अर्धशतक दर्ज हैं, जबकि उनका सर्वोच्च स्कोर 199 रन है. इस साल राहुल ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 7 मैचों में 649 रन बनाए हैं, औसत करीब 50 का रहा है. इस दौरान उन्होंने तीन शतक और दो अर्धशतक जड़े हैं, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 137 रहा. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ में 532 रन बनाकर उन्होंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट प्रदर्शन किया.
10 अक्टूबर से शुरू हो रहे दिल्ली टेस्ट में अब सभी की निगाहें इन दोनों खिलाड़ियों पर रहेंगी, जो एक ही मैच में ऐतिहासिक 4,000 रन का आंकड़ा छू सकते हैं.
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
जम्मू-कश्मीर में दो जवान लापता, खराब मौसम के कारण सर्च ऑपरेशन प्रभावित
पीएम मोदी का कीर्तिमान कोई नहीं दोहरा पाएगा : मालिनी अवस्थी
प्रदेश में युवाओं के जीवन में नए अवसरों का अध्याय जोड़ा जा रहा: सीएम विष्णु देव साय
नासिक : बेटे ने मां की गला घोंटकर की हत्या, थाने में किया आत्मसमर्पण
हनुमान जी के अलावा ये 7 लोग भी` हैं अमर आज भी धरती पर है इनका अस्तित्व एक तो है दैत्यों का राजा