चोकर के नीचे छुपाकर तस्करी को ले जा रहे थे गांजा,चिरगांव और स्वाट टीम को मिली सफलता
झांसी, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के झांसी में मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत स्वाट और चिरगांव थाना पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर की डीसीएम गाड़ी में जा रहे चोकर के नीचे दबे गांजे को भारी मात्रा में बरामद किया. बरामद किये गये गांजे की कीमत करीब 82 लाख रुपए बताई जा रही है.
Saturday की शाम पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि चिरगांव थाना पुलिस और स्वाट टीम मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान के तहत झांसी-कानपुर राजमार्ग पर चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान बिना नंबर की डीसीएम गाड़ी को संदेह के आधार पर रोककर तलाशी ली गई तो उसके अंदर रखे गाय के चाेकर के नीचे अलग-अलग पैकेट बने रखे थे. तलाशी लेने पर उसके अंदर गांजा बरामद हुआ. टीम ने गाड़ी के अंदर से करीब दो क्विंटल 976 ग्राम, कीमत 82 लाख का गांजा बरामद किया. पुलिस ने गाड़ी चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम Punjab के लुधियाना ताजपुर निवासी इलियास खान बताया. उसने पुलिस को बताया कि यह गांजे की खेप को वह उड़ीसा से Punjab ले जा रहा था. पुलिस ने इलियास के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like
एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी... डूब मरो पाकिस्तान, ICC से पंगा लेना भारी पड़ेगा!
GST Rate Cut : जीएसटी घटा तो 54 चीजें हुईं सस्ती, देखें आपकी रोज़मर्रा की कौन-सी वस्तु के गिरे दाम
आर हंस पब्लिक स्कूल की बालिकाओं ने जीता स्वर्ण पदक
Sahara India Refund List 2025 जारी! जानिए कब मिलेगा आपका पैसा
निया शर्मा ने खरीदी नई लग्जरी कार, खुशी के साथ छिपा है तनाव