Next Story
Newszop

बंगाल में सियालदह-बनगांव रूट पर दौड़ी पहली एसी लोकल ट्रेन

Send Push

कोलकाता, 5 सितम्बर (Udaipur Kiran) । लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सियालदह-बनगांव शाखा पर शुक्रवार से वातानुकूलित लोकल ट्रेन की शुरुआत हो गई। सुबह यह ट्रेन रानाघाट से बनगांव पहुंची और फिर वहां से सियालदह के लिए रवाना हुई। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इस नई सुविधा को लेकर यात्रियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

सुबह 7 बजकर 11 मिनट पर रानाघाट से प्रथम वातानुकूलित लोकल ट्रेन ने बनगांव की ओर प्रस्थान किया और 7 बजकर 44 मिनट पर बनगांव स्टेशन पहुंची। इसके बाद 7 बजकर 55 मिनट पर यह ट्रेन सियालदह के लिए रवाना हुई। करीब 80 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए यह ट्रेन ठाकुरनगर, गोबरडांगा, हाबरा, दत्तपुकुर, बारासात, मध्य्मग्राम, दमदम कैंटोनमेंट, दमदम जंक्शन और विधाननगर रोड जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकी और 9 बजकर 37 मिनट पर सियालदह पहुंची।

रेलवे के बयान के अनुसार, शाम को 6 बजकर 14 मिनट पर यह ट्रेन सियालदह से रवाना होगी और 8 बजकर 5 मिनट पर बनगांव पहुंचेगी। अंतिम स्टेशन रानाघाट पर यह ट्रेन रात 8 बजकर 41 मिनट पर पहुंचेगी।

यात्रियों ने इस नई सेवा को राहत देने वाली बताते हुए कहा कि सुबह की नींद भरी यात्रा हो या शाम की थकान भरी वापसी, एसी लोकल से सफर अब कहीं अधिक आरामदायक होगा। हालांकि सामान्य लोकल की तुलना में इसका किराया ज्यादा है, फिर भी भीड़ से बचने और आरामदायक सफर के लिए यात्री अतिरिक्त खर्च करने को तैयार हैं।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Loving Newspoint? Download the app now