पौड़ी गढ़वाल, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . शहीद सम्मान यात्रा के तहत जिला सैनिक कल्याण विभाग पौड़ी द्वारा आज विकासखंड पाबौ के तीन गांवों से शहीदों के आंगन से मिट्टी संग्रहित की गयी.
यह मिट्टी 5 अक्टूबर को सम्मान के साथ लैंसडाउन कैंट में आयोजित होने वाले शहीद सम्मान समारोह में सुरक्षित रखी जाएगी, जिसके बाद इसे सैन्य धाम बनाने के लिए देहरादून भेजा जाएगा. सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर (रि.) करन सिंह रावत ने बताया कि 2021 में पहले चरण में शहीदों के आंगन से लायी गयी मिट्टी को सैन्य धाम भेजा जा चुका है. दूसरे चरण में आज विकासखंड पाबौ के सलाना गांव में शहीद राम सिंह, धारकोट में शहीद विपिन गुसाईं और बिसल्ड में शहीद भूपेंद्र सिंह के आंगन से मिट्टी संग्रहीत की गयी.
उन्होंने कहा कि इसे सम्मानपूर्वक 5 सितंबर को लैंसडाउन में आयोजित शहीद सम्मान समारोह में रखा जाएगा और उसके बाद सैन्य धाम के लिये लैंसडाउन से देहरादून भेजा जाएगा. सैनिक कल्याण अधिकारी लैंसडाउन वीरेंद्र भट्ट ने बताया कि लैंसडाउन क्षेत्र में सभी 26 शहीदों के आंगन से मिट्टी पहले ही संग्रहित की जा चुकी है.
इस अवसर पर स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने कलेक्ट्रेट परिसर से सैनिक कल्याण विभाग के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा यह हमारे लिए गर्व की बात है कि शहीदों के आंगन से मिट्टी संग्रहीत की जा रही है और इसे सम्मान के साथ सैन्य धाम में उपयोग किया जाएगा.
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष हिमानी नेगी, मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल, मुख्य शिक्षाधिकारी नागेन्द्र बर्तवाल आदि शामिल रहे.
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
You may also like
समाहरणालय में सुरक्षा के लिए लगाएं सीसीटीवी कैमरे : उपायुक्त
मप्र के छिंदवाड़ा में नौ बच्चों की मौत की वजह कफ सिरप, प्रोडक्शन बैन
मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती 2025: आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें सभी विवरण
हेमा मालिनी की तुलना जया बच्चन से, वायरल वीडियो ने बढ़ाई चर्चा
भोपालः उत्साह के साथ हो रहा दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन, घाटों पर उमड़ी भीड़