– Chief Minister डॉ. यादव ने Maharashtra के उद्यमियों से Madhya Pradesh में निवेश का किया अनुरोध
भोपाल, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh सरकार द्वारा राज्य में निवेश बढ़ाने के उद्देश्य से मुम्बई में गुरुवार को आयोजित इंटरएक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट ऑपर्च्युनिटीज इन पॉवर एंड रिन्यूएबल एनर्जी इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग एंड वाइट गुड्स इन Madhya Pradesh कार्यक्रम में रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में 19,900 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश एवं अन्य सभी सेक्टर्स में 54,400 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. इस प्रकार सत्र में Madhya Pradesh को कुल 74,300 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्राप्त हुए हैं. इसके माध्यम से लगभग 7000 से अधिक रोजगार सृजित होंने की संभावना है. यह जानकारी Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने सत्र को संबोधित करते हुए दी.
कार्यक्रम में सन फार्मा के अध्यक्ष दिलीप सांघवी, सीआईआई के अध्यक्ष नील सी. रहेजा, ईसीजीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी)सृष्टिराज अम्बष्ठा, हिंडाल्को के प्रबंध निदेशक सतीश पाई, हेत्तिच (Hettich) के प्रबंध निदेशक आंद्रे एकहोल्ट, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य वित्तीय अधिकारी (एमडी एवं सीएफओ), आईपीसीए लैब अजीत कुमार जैन और एफआईईओ के उपाध्यक्ष रविकांत कपूर विशेष रूप से मौजूद थे.
प्रगति के क्षेत्र में Maharashtra और मध्यप्रदेश जोड़ीदार राज्य : Chief Minister
Chief Minister डॉ. यादव ने कहा कि Madhya Pradesh में उद्योगों की स्थापना के लिए व्यवस्थाओं को सरल बनाया गया है. प्रदेश में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत इस वर्ष सम्पन्न ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, भोपाल के दौरान 18 नई नीतियां लागू की गईं. सरलीकृत की गई व्यवस्थाओं के कारण Madhya Pradesh में तेज गति से निवेश आ रहा है. व्यापारियों को नई पॉलिसियों का लाभ दिया जा रहा है. बिजनेस और निवेश को लेकर निरंतर सीसीआई की बैठकें आयोजित की जाती हैं. प्रदेश में संभागीय स्तर पर इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित कर छोटे शहरों को इंडस्ट्री से जोड़ा गया है. उन्होंने Maharashtra के उद्यमियों से Madhya Pradesh में निवेश का अनुरोध करते हुए कहा कि प्रगति के क्षेत्र में Maharashtra और Madhya Pradesh जोड़ीदार राज्य हैं. अतीत के गौरवशाली पृष्ठ को देखें तो Maharashtra और Madhya Pradesh का गहरा संबंध रहा है.
Chief Minister डॉ. यादव ने कहा कि शिवाजी महाराज और प्रदेश के सिंधिया, होल्कर, पवार इतिहास के उस दौर में Indian समाज के लिए महत्वपूर्ण भूमिका में रहे. उज्जैन में बाबा महाकाल की ध्वजा जिस शान से लहराती है, उसके अतीत में शिवाजी महाराज का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा. उन्होंने आशा व्यक्त की कि मध्यप्रदेश और Maharashtra के मध्य उद्योग और व्यापार के क्षेत्र में संबंध अधिक सशक्त होंगे.
Chief Minister ने कहा कि आज मुंबई में “इन्टरैक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अर्पोच्यूमनिटीज इन Madhya Pradesh” कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. भारत की आर्थिक राजधानी में उद्योग जगत के दिग्गजों के साथ हमारा यह संवाद सत्र अत्यंत सकारात्मक और परिणामोन्मुखी रही. Maharashtra की औद्योगिक विशेषज्ञता और मध्यप्रदेश की ‘अनंत संभावनाएं’ मिलकर देश की प्रगति को नई गति देंगे. हमारा लक्ष्य Maharashtra के निवेशकों को Madhya Pradesh की विकास यात्रा में एक रणनीतिक भागीदार के रूप में जोड़ना है.
उन्होंने कहा कि आज के इस इंटरेक्टिव सत्र का मुख्य उद्देश्य था नर्मदापुरम जिले के मोहासा-बाबई में स्थित, भारत के पहले अत्याधुनिक ‘मैन्युफैक्चरिंग ज़ोन फॉर पावर एंड रिन्यूएबल एनर्जी इक्विपमेंट’ के बहुप्रतीक्षित फेज़ 2 में निवेश आकर्षित करना. इस ज़ोन में भूमि आवंटन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि निकट, 12 अक्टूबर 2025, है, जिससे निवेशकों को इस अवसर का लाभ उठाने के लिए एक स्पष्ट दिशा मिली. यह हमारी दूसरी मुंबई यात्रा है. विगत वर्ष, निवेशकों से चर्चा के दौरान हमें प्रदेश की नीतियों और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को लेकर कुछ महत्वपूर्ण सुझाव मिले थे. मुझे यह बताते हुए गर्व है कि हमने उन सुझावों पर गंभीरता से काम किया है और अपनी नई औद्योगिक नीतियों में उन्हें शामिल किया है. हमने अपनी ‘उद्योग और रोजगार वर्ष 2025’ की प्रतिबद्धता और इस वर्ष लॉन्च की गई 18 नई, प्रगतिशील नीतियों को विस्तार से साझा किया. हमने न केवल जेनेरिक अवसर, बल्कि सेक्टर-स्पेसिफिक, रेडी-टू-इन्वेस्ट प्रोजेक्ट्स भी प्रस्तुत किए जिनमें नर्मदापुरम का पॉवर एंड रिन्यूएबल एनर्जी इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग ज़ोन, टेक्सटाइल पार्क, आईटी पार्क्स, फ़ूड पार्क्स एवं मेडिकल डिवाइस पार्क प्रमुख हैं.
संवाद कार्यक्रम में मुंबई और आसपास के प्रमुख औद्योगिक केंद्रों से 400 से अधिक शीर्ष निवेशक, उद्योगपति और विभिन्न औद्योगिक संघों के प्रतिनिधि शामिल हुए. कार्यक्रम में 2 राउंडटेबल मीटिंग का आयोजन किया गया. पहली डिप्लोमेट्स के साथ राउंड टेबल मीटिंग हुई, जिसमें विभिन्न देशों के राजनयिकों के साथ द्विपक्षीय व्यापार और विदेशी निवेश बढ़ाने के अवसरों पर चर्चा हुई. दूसरी नवीकरणीय ऊर्जा उपकरण निर्माताओं के साथ राउंड टेबल मीटिंग हुई, जिसमें नवीकरणीय ऊर्जा निर्माताओं को प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में स्थित ‘मैन्युफैक्चरिंग ज़ोन फॉर पावर एंड रिन्यूएबल एनर्जी इक्विपमेंट’ के फेज़ 2 में निवेश के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया. साथ ही पॉवर और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में प्रदेश की अन्य विशेषताओं और संभावनाओं पर भी चर्चा की गई.
वन–टू–वन मीटिंग
कार्यक्रम में 20 से अधिक प्रमुख उद्योगपतियों के साथ वन-टू–वन मीटिंग की गई. इन गहन चर्चाओं में, टेक्सटाइल, ऑटोमोबाईल, इलेक्ट्रानिक्स, नवकरणीय उर्जा एवं फार्मास्युीटिकल्स एवं कॉस्मेटिक्स जैसे प्रतिष्ठित समूहों ने विशेष रुचि दिखाई. उनकी निवेश योजनाओं को समझा और उन्हें प्रदेश में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया गया.
Chief Minister डॉ. यादव ने कहा कि मुंबई, सपनों का शहर है जो अपनी ऊर्जा और उद्यमशीलता के लिए जाना जाता है. आज Madhya Pradesh की विकास आकांक्षाओं का साक्षी बन रहा है. यह संवाद केवल व्यापार का नहीं, बल्कि Maharashtra और Madhya Pradesh के बीच एक नई, अटूट औद्योगिक साझेदारी की शुरुआत है. हमें मुंबई के निवेशकों से जो उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है, वह हमारी उम्मीदों से बढ़कर है. कई प्रमुख औद्योगिक घरानों ने मध्यप्रदेश में निवेश करने में गहरी रुचि दिखाई, जो हमारी नीतियों पर उनके विश्वास का प्रमाण है. मुझे यह कहते हुए गर्व है कि Madhya Pradesh सभी पैमानों पर खरा उतर रहा है. मेरा सभी निवेशकों से आग्रह है कि मुंबई और Maharashtra में अपने व्यापार को नई ऊंचाइयां देते रहें, साथ ही Madhya Pradesh की अनंत संभावनाओं को अपनाकर अपनी सफलता का एक नया अध्याय लिखें. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘विकसित भारत @2047’ का विजन हमारा मार्गदर्शक है. उनके नेतृत्व में भारत आज आत्मविश्वास से भरा है, और हम इसी आत्मविश्वास के साथ निवेशकों को Madhya Pradesh की विकास यात्रा में सहभागी बनने के लिए सादर आमंत्रित करते हैं.
——————-
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
परंपरा और नवाचार का संगम होगा माटीकला महोत्सव: राकेश सचान
सीएसजेएमयू के पूर्व छात्रों का सराहनीय कदम, 105 विद्यार्थियों का हुआ मेगा जॉब फेयर में चयन : प्रो. सुधीर अवस्थी
आठ वर्षीय बच्चे की गलत इंजेक्शन से हुई मौत मामले में आरोपित मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार
भारत में सेमीकंडक्टर चिप्स का उत्पादन शुरू करने की तैयारी में MediaTek
आ गए मेरी मौत का तमाशा देखने नाना` पाटेकर की क्रांतिवी का आइकॉनिक सीन जो कभी लिखा ही नहीं गया