जिनेवा, 24 मई . दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने शुक्रवार को कैमरन नॉरी को हराकर जिनेवा ओपन के फाइनल में जगह बना ली है. इस जीत के साथ वह अपने करियर के 100वें etipi खिताब से महज एक कदम दूर पहुंच गए हैं.
24 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता जोकोविच ने सेमीफाइनल मुकाबले में ब्रिटेन के नॉरी को 6-4, 6-7 (6/8), 6-1 से हराया. पहला सेट जोकोविच ने सातवें गेम में ब्रेक हासिल कर 6-4 से अपने नाम किया. हालांकि, दूसरे सेट में वह 5-2 से पिछड़ने के बावजूद टाईब्रेक तक मुकाबला ले गए, लेकिन एक मैच पॉइंट गंवाकर सेट 6-7 से गंवा दिया.
निर्णायक सेट में जोकोविच पूरी तरह हावी नजर आए. उन्होंने शुरुआती तीन गेम लगातार जीतते हुए 3-0 की बढ़त बनाई और अंततः दूसरा मैच पॉइंट भुनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया.
अब फाइनल में जोकोविच का सामना पोलैंड के ह्यूबर्ट हर्काज से होगा. अगर वह यह खिताब जीतते हैं, तो एटीपी टूर में 100 खिताब जीतने वाले जिमी कोनर्स और रोजर फेडरर के बाद तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.
38 वर्षीय जोकोविच का यह इस सीजन में पहला फाइनल है. उन्होंने पिछले साल पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था, लेकिन उसके बाद से कोई खिताब नहीं जीता. यह टूर्नामेंट उन्होंने फ्रेंच ओपन की तैयारी के लिए चुना है.
जोकोविच अब रविवार से शुरू हो रहे फ्रेंच ओपन में उतरेंगे, जहां उनका पहला मुकाबला अमेरिका के मैकेंज़ी मैकडॉनल्ड से होगा. वह इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में चौथी बार खिताब जीतकर अपना 25वां ग्रैंड स्लैम खिताब हासिल करना चाहेंगे.
—————
दुबे
You may also like
बॉलीवुड अभिनेता Mukul Dev का 54 की उम्र में निधन, कई फिल्मों में कर चुके हैं काम
India-Germany relations : जर्मनी ने भारत की आतंकवाद विरोधी कार्रवाई का समर्थन किया, कहा – 'भारत को आत्मरक्षा का अधिकार है'
Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर, गवर्निंग काउंसिल की बैठक में होंगे शामिल
बिहार चुनाव में नया नियम: वोट डालने से पहले बूथ पर जमा करने होंगे मोबाइल फोन
पूरे परिवार के साथ टाटा स्टील के सीनियर मैनेजेर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में चौंकाने वाली बात