सुलतानपुर, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर के दोस्तपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटघरा पट्टी गांव में कक्षा नौ की एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। रविवार शाम को वो घर से निकली और फिर लौटकर घर नहीं पहुंची। सोमवार को तालाब में उसका शव पाया गया।
दोस्तपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटघरा पट्टी गांव निवासी अर्चना (16)पुत्री बरसातू हर दिन की तरह तालाब पर शाम को गई थी। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिवार में चिंता बढ़ गई। परिजनों ने पूरी रात उसे ढूँढ़ने की कोशिश की। गांव-गांव, रिश्तेदारों और आसपास के खेत-खलिहान में तलाश की गई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। सोमवार की सुबह गांव वालों ने जब तालाब की ओर देखा तो अर्चना का शव पानी में उतराता हुआ दिखा। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया, परिवार में मातम छा गया। बलिका की असमय मौत ने सभी को झकझोर दिया।
सूचना मिलते ही दोस्तपुर थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही विधिक कार्यवाही आगे बढ़ाई जाएगी। गांव वालों के मुताबिक अर्चना बेहद होनहार और मिलनसार स्वभाव की लड़की थी। उसकी अचानक हुई मौत से पूरा गांव गमगीन है। मृतका दो भाई और छह बहनो में तीसरे नंबर पर थी।
—————
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
You may also like
job news 2025: 4128 पदों पर निकली हैं इस विभाग में भर्ती, चाहे तो आप भी कर सकते हैं आवेदन
भारत बार काउंसिल ने वकील राकेश किशोर की सदस्यता निलंबित की
बिहार में भारी बारिश का अलर्ट! 23 जिलों में येलो अलर्ट, अगले 48 घंटे में मौसम और खराब
फ्लिपकार्ट सेल में शख्स ने ऑर्डर किया iPhone 16, बॉक्स में मिला सैमसंग का फोन, पढ़ें चौकानें वाला मामला
मुख्यमंत्री ने दी पूर्व केंद्रीय मंत्री बिजया चक्रवर्ती को जन्मदिन की शुभकामनाएं