अगली ख़बर
Newszop

दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में दो की मौत, महिला घायल

Send Push

फिरोजाबाद, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . थाना रामगढ़ क्षेत्र अन्तर्गत मंगलवार को दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई. जबकि एक महिला घायल है. जिसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है.

थाना रामगढ़ क्षेत्र अन्तर्गत चनौरा पुल के पास मंगलवार को उस समय चीख पुकार मच गई. जब दो मोटरसाइकिलों की आपस में भिड़ंत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि दोनों मोटरसाइकिल सवारों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक मोटरसाइकिल पर सवार महिला घायल हो गई. दुर्घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने तत्काल घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया.

पुलिस ने मृतकों की पहचान ललित यादव पुत्र शिवदयाल, निवासी दौलतपुर, उन्नाव व दूसरी मोटरसाइकिल पर सन्नी पुत्र रामप्रताप, निवासी गढ़ी कल्याण, थाना नारखी के रूप में की है. घायल महिला ललित की पत्नी है.

इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी रामगढ़ का कहना है कि दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है. घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है. दोनों पक्षों के परिजन अस्पताल आ गए हैं. अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें