सिवनी, 25 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के सिवनी में जिला अधिवक्ता संघ के वर्ष 2025-27 के कार्यकाल हेतु चुनाव प्रक्रिया का आगाज़ हो गया है. चुनाव अधिकारी द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, Saturday से नामांकन फार्म से वितरित किए जा रहे हैं, जिनकी अंतिम जमा तिथि 27 अक्टूबर निर्धारित की गई है. मतदान 8 नवंबर 2025 (Saturday ) को कराया जाएगा तथा उसी दिन मतगणना भी की जाएगी.
चुनाव कार्यक्रम के पहले दिन कुल 16 अधिवक्ताओं ने नामांकन फार्म प्राप्त किए. शाम 5 बजे तक निम्न उम्मीदवारों ने अपने-अपने पदों के लिए नामांकन प्रस्तुत किए.जिनमें अध्यक्ष पद हेतु रितेश आहूजा एवं सुनील कुमार पांडे, उपाध्यक्ष पद हेतु अजय कुमार दुबे, सहसचिव पद हेतु ऋषभपाल सिंह बघेल, कोषाध्यक्ष पद हेतु श्रीराम बघेल, कार्यकारिणी सदस्य पद हेतु संतोष कुमार साराठे, अमोल चौरसिया, अभिषेक भगत एवं रोहित कुमार बघेल ने फार्म जमा किये है. चुनाव अधिकारी ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराई जाएगी.
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like

Thamma Box Office: आयुष्मान-रश्मिका की फिल्म ने पांचवे दिन देश में फिर लगाई छलांग, वर्ल्डवाइड 100 करोड़ पार

शेयर मार्केट में इस सप्ताह तेज़ी रह सकती है, एफआईआई का मूड बदल रहा है, इन कारणों से निफ्टी ऑल टाइम हाई बना सकता है

छठ पूजा का संकल्प लेने के बाद उसे पूरा करना क्यों है जरूरी

कशिका कपूर की सादगी ने 'पिच टू गेट रिच' स्क्रीनिंग पर बिखेरा जादू

'खरना' छठ पूजा का दूसरा दिन, संयम और परिवार कल्याण का प्रतीक : मुख्यमंत्री





