सिद्धार्थनगर 18 अगस्त (हि. स)। उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जनपद के नौगढ़ तहसील के कई खाद की दुकान का निरीक्षण करके अधिकारियों को सभी उर्वरक की दुकानों पर नियमानुसार खाद का वितरण करने का निर्देश दिया है।
निरीक्षण के दौरान कृषि मंत्री ने सबसे पहले स्टाक रजिस्टर एवं वितरण रजिस्टर को देखा। वितरण रजिस्टर में दर्ज किसानों से फोन से उन्होंने वार्ता भी किया। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने निर्देश दिया कि किसानों को उर्वरक खरीदने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होना चाहिए।
इसके बाद उन्होंने लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन पर कृषि विभाग तथा जिलाधिकारी डा. राजा गणपति आर के साथ बैठक भी किया। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी उर्वरक की दुकानों एवं साधन सहकारी समिति पर नियमानुसार खाद आवंटित किया जाय। खाद की दुकानों एवं सरकारी खाद की दुकानों का नियमित निरीक्षण करने का उन्होंने निर्देश दिया है।
इस अवसर पर विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान, पुलिस अधीक्षक डा अभिषेक महाजन एवं कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / बलराम त्रिपाठी
You may also like
इलायची के स्वास्थ्य लाभ: जानें इसके अद्भुत फायदे
'ये तो हूबहू टाइगर श्रॉफ निकलेगा', संजय दत्त के जुड़वां बच्चे शाहरान-इकरा को रेस्टोरेंट में जाते देख बोली पब्लिक
हरियाणा स्टीलर्स ने सीजन 12 के लिए कप्तान और उपकप्तान की घोषणा की
WWE में जॉन सीना और ब्रॉक लेसनर का ऐतिहासिक मुकाबला: Wrestlepalooza की वापसी
वोट चोरी मुद्दे को लेकर राहुल गांधी ने दी चेतावनी, बोले- हमारी सरकार बनी तो निर्वाचन आयुक्तों पर होगी सख्त कार्रवाई