Next Story
Newszop

मनोरंजन से भरपूर 'डू यू वाना पार्टनर' का ट्रेलर रिलीज

Send Push

ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो लगातार दर्शकों के लिए नए और हटके कंटेंट लेकर आ रहा है। अब प्लेटफॉर्म ने अपनी आने वाली वेब सीरीज़ ‘डू यू वाना पार्टनर’ का दमदार ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है। रिलीज़ के बाद से ही यह ट्रेलर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस सीरीज़ का निर्देशन अर्चित कुमार और कॉलिन डी कुन्हा ने किया है, जबकि इसके निर्माता करण जौहर हैं, जो हमेशा से ही अपने अलग अंदाज़ और युवा कहानियों के लिए पहचाने जाते हैं।

कहानी में क्या है खास

‘डू यू वाना पार्टनर’ एक फ्रेश, एंटरटेनिंग और आधुनिक दौर की कॉमेडी-ड्रामा सीरीज़ है। कहानी दो सहेलियों, शिखा (तमन्ना भाटिया) और अनाहिता (डायना पेंटी) के इर्द-गिर्द घूमती है। दोनों लड़कियों का सपना है कि वे अपनी खुद की अल्कोहल स्टार्टअप कंपनी खड़ी करें। वे तय करती हैं कि भीड़-भाड़ वाले शहर और पुरुष-प्रधान बिज़नेस वर्ल्ड के बीच अपनी अलग पहचान बनाएगी उनका आइडिया है क्राफ्ट बीयर बिज़नेस में उतरने का, जो एक ओर काफी अनोखा है और दूसरी ओर चुनौतीपूर्ण भी। इस सफर में उन्हें समाज की परंपराओं, सामाजिक बंदिशों और कई रूढ़िवादी सोच का सामना करना पड़ता है। लेकिन, शिखा और अनाहिता अपने जुगाड़, जज़्बे और आत्मविश्वास के दम पर हर मुश्किल का सामना करती हैं।

ट्रेलर की झलक

रिलीज हुए ट्रेलर में दोनों सहेलियों का बेबाक और बोल्ड अंदाज़ देखने को मिल रहा है। ट्रेलर यह साफ कर देता है कि यह सीरीज़ सिर्फ कॉमेडी तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें दोस्ती, संघर्ष, पैशन और एक बड़े सपने को साकार करने की जद्दोजहद भी दिखाई जाएगी। कहीं दोनों का मज़ाक उड़ाया जाता है, तो कहीं उन्हें ताने दिए जाते हैं, लेकिन वे हार मानने की बजाय और भी मज़बूत होकर खड़ी होती हैं। ‘डू यू वाना पार्टनर’ का प्रीमियर 12 सितंबर को प्राइम वीडियो पर किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Loving Newspoint? Download the app now