मुंबई, 27 मई . इस बार 31 मई और 1 जून को होने वाली प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 की नीलामी इतिहास की सबसे ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है, क्योंकि कई स्थापित सितारे नीलामी पूल में शामिल हो रहे हैं.
इस स्टार-स्टडेड लाइनअप का नेतृत्व सीजन 11 के बेस्ट रेडर देवांक दलाल कर रहे हैं , जिन्होंने 426 रेड्स में 301 रेड प्वाइंट्स, 8 सुपर रेड्स और 18 सुपर प्वाइंट्स हासिल किए और पटना पाइरेट्स को फाइनल तक पहुंचाया. अपने शानदार प्रदर्शन के बावजूद पटना पाइरेट्स ने उन्हें रिटेन नहीं किया, जिससे दलाल अब सबसे बड़े फ्री एजेंट्स में से एक बन गए हैं. उन्होंने एक बयान में कहा, इतने शानदार प्रदर्शन के बाद यह मेरी पहली नीलामी है, इसलिए मैं बहुत उत्साहित हूं.
उन्होंने कहा, सीजन की शुरुआत में मेरा 26 प्वाइंट्स वाला मैच मेरे जीवन का टर्निंग प्वाइंट था. मुझे उस प्रदर्शन से बहुत प्रोत्साहन मिला. उस मैच ने मुझे पूरे सीजन में विकास करने में मदद की. अपनी अगली टीम को लेकर उत्साहित दलाल ने कहा, मैं किसी भी टीम के साथ अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं, लेकिन यह निश्चित नहीं है कि कौन सी टीम सफल होगी – कुछ भी पूर्व निर्धारित नहीं है. उन्होंने कहा, अगर पटना पाइरेट्स अपना फाइनल बिड मैच विकल्प इस्तेमाल करते हैं, तो मैं उस टीम में लौट सकता हूं.
उन्होंने कहा, हर टीम में सपोर्टिंग रेडर्स होते हैं, लेकिन आयान को मिस करूंगा क्योंकि हमारे बीच शानदार समन्वय था. मूल्य टैग से जुड़ी दबाव के बारे में बात करते हुए युवा रेडर ने परिपक्वता का परिचय दिया. उन्होंने कहा, कितना पैसा जुड़ा है, इस पर कोई दबाव नहीं है. पुरस्कार राशि एक अच्छी बात है, लेकिन अगर दबाव है, तो प्रदर्शन प्रभावित होता है. जो हमारी किस्मत में है, वही मिलेगा.
—————
दुबे
You may also like
Liquor Smuggling In Bihar : बिहार पुलिस घोड़े को पकड़कर लाई थाने, हर तरफ हो रही चर्चा, जानिए क्या है पूरा मामला
Retired Justice Says FIR Should Be Lodged On Justice Yashwant Verma: 'कैश जलने के मामले में जस्टिस यशवंत वर्मा पर होनी चाहिए एफआईआर', रिटायर्ड जस्टिस एसएन ढींगरा की राय
Onion cutting technique : अब प्याज काटते समय नहीं आएंगे आंसू, जानिए इसकी दिलचस्प वजह
प्रसूता व नवजात की मौत का मामला, डॉक्टर श्रीवास्तव को डूंगरपुर लगाया
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, सिर के हुए कई टुकड़े