Next Story
Newszop

फरीदाबाद : निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन पर धंसी मिट्टी, दो महिलाओं की मौत

Send Push

फरीदाबाद, 23 मई . ओल्ड रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन की साइट पर बड़ा हादसा हो गया. गड्ढे की मिट्टी धंसने से दो महिलाएं की मौत हो गई, जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं. हादसा उस समय हुआ, जब मजदूर धूप से बचने के लिए काम के दौरान थोड़ी देर आराम कर रहे थे. जानकारी के अनुसार ओल्ड रेलवे स्टेशन पर नई बिल्डिंग निर्माण के लिए खुदाई की जा रही थी. जेसीबी की मदद से मिट्टी को निकाला जा रहा था. मजदूर मिट्टी को समतल करने का काम कर रहे थे. इसी दौरान बिल्डिंग के फाउंडेशन के लिए एक चौड़ा गड्ढा किया जा रहा था. जिसमें कॉलम खड़े किए जाने हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस दौरान तीन महिला मजदूर और एक पुरूष वहीं पर आराम करने के लिए बैठ गए. अचानक भारी मात्रा में मिट्टी धंस गई और पास में बैठी तीन महिला सहित एक पुरुष मिट्टी में दब गए. मिट्टी के गिरते ही आसपास काम कर रहे अन्य मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई और उन्होंने तुरंत मलबा हटाने की कोशिश की. जेसीबी मशीन की मदद से मिट्टी को हटाया गया और सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया. मजदूरों ने आस-पास से गुजर रहे निजी वाहनों से घायल मजदूरों को इलाज के लिए बीके नागरिक अस्पताल भिजवाया. जहां पर दो महिलाओं की इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसे में जान गंवाने वाली महिला मजदूरों की पहचान नवीता (निवासी बिहार) और नमिता (निवासी पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है. घायल मजदूरों में एक महिला काजल ने बताया कि हम सभी काम कर रहे थे. लेकिन तेज धूप के कारण कुछ देर के लिए एक किनारे बैठ गए थे. तभी अचानक मिट्टी का बड़ा ढेर हम पर आ गिरा. अस्पताल में पहुंचे कुछ मजदूरों ने बताया कि नीचे काम कर रहे मजदूरों के पास पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा उपकरण नही थे. उन्होंने बताया कि किसी भी हादसे के दौरान बचने के लिए उनको कोई सुरक्षा उपकरण नही दिया गया था. मिट्टी के गिरते ही साइट पर चीख पुकार मच गई. जीआरपी पुलिस थाना ओल्ड रेलवे स्टेशन के प्रभारी राजपाल ने बताया कि सभी मजदूर रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य में लगे हुए थे. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि मजदूरों के पास कोई भी सुरक्षा उपकरण नहीं था. ठेकेदार द्वारा सुरक्षा मानकों की घोर अनदेखी की गई है. राजपाल ने बताया कि ठेकेदार की लापरवाही से यह गंभीर हादसा हुआ है. मामले में जल्द ही एफआईआर दर्ज की जाएगी और संबंधित ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

/ -मनोज तोमर

Loving Newspoint? Download the app now